India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher And Vanshika, दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने सितारा और अनुपम खेर के जिगरी यार सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहें है। जैसा की सभी को पता है मार्च में एक्टर का निधन हो गया था। वही सतीश के जाने के बाद अनुपम जैसे-तैसे खुद को और उनके परिवार को संभाल रहे हैं। इसके साथ ही अनुपम अक्सर सतीश कौशिक के घर उनकी पत्नी और बेटी से मिलने जाते ही रहते है और अपनी मुलाकात की वीडियो भी साझा करते हैं और इस बार भी अनुपम खेर ने वंशिका की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह उनसे खूब सारी बाते करते नजर आ रहे हैं।
खेर ने जो वीडियो शेयर की है उसमें वंशिका बता रही है कि अपने पापा सतीश को बहुत याद करती है और वह अपनी डेली लाइफ में आजकल क्या कर रही है। वंशिका वीडियों में बताती है वह अपना ज्यादातर वक्त क्राफ्ट में बिताती है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने भी उसके काम की तारीफ की है। वही वंशिका ने आगे बताया कि वह स्कूल में म्यूजिक और सिंगिंग में भी पार्टिसिपेट करती हैं
वहीं वीडियो में आगे अनुपम खेर वंशिका से पूछते है कि क्या वह बड़ी होकर एक्ट्रेस बनना चाहती है? इसके जवाब में वंशिका कहती है- “मुझे नहीं पता” इसपर अनुपम खेर कहते है, “अगर तुम्हें कभी भी एक्ट्रेस बनना हो, तो मैं ना सिर्फ पर्सनली एक टीचर के तौर पर तुम्हें एक्ट्रेस बनने के लिए ट्रेंड करूंगा, बल्कि मैं खुद तुम्हें फिल्मों में लॉन्च भी करूंगा।”
दोस्ती की बात करें तो अनुपम और सतीश कौशिक की दोस्ती 45 साल पुरानी थी। दोनो की दोस्ती की शुरुआत जवानी के दिनों से हुई थी। अनुपम खेर हॉस्टल में रहते थे तो अक्सर सतीश के घर ही खाना खाया करते थे। वही दोस्त को खोने का दुख बताते हुए अनुपम ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया था, ‘लैटर टू माय फ्रेंड! माय डियरेस्ट सतीश कौशिक! तुम हमेशा मेरी जिंदगी में शामिल रहोगे, लेकिन मुझे आगे बढ़ना पड़ेगा ताकि तुम्हारी यादों को जिंदा रख सकूं। जिंदगी तो आगे बढ़ानी पड़ती है, मैं जिंदगी को आगे बढ़ा रहा हूं मेरे दोस्त, तुम हमेशा मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बने रहोगे’
ये भी पढ़े: पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर रखी शर्त, फैंस ने लिए मजे
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…