India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher Tattoo Video: अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रबीन्द्रनाथ टैगोर’ (Rabindranath Tagore) को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये फिल्म उनकी  538वीं फिल्म है, जिसकी घोषणा उन्होंने कुछ वक्त पहले की थी। अब इसी बीच एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका अंदाज काफी बदला-बदला नजर आ रहा है। अपने इस नए अंदाज को लेकर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

अनुपम खेर ने सिर पर बनवाया टैटू

आपको बता दें कि अनुपम खेर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनके सिर पर टैटू नजर आ रहा है। अनुपम खेर ने अपने टैटू वाला वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने काफी मजेदार बातें लिखी, “मेरा ये पोस्ट दुनिया भर में उन सभी लोगों के लिए है जो गंजे हैं। बाल वालों को बहुत गर्व है कि वो अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकते है! पर क्या वो ये कर सकते है? हरगिज़ नहीं!” अब लोग उनके इस टैटू को देखकर लाइक करने के साथ जमकर कॉमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

बता दें कि अनुपम खेर का ये टैटू परमानेंट नहीं लग रहा है, लेकिन यूजर उनके पोस्ट पर लगातार मैसेज कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी हो, शानदार डिजाइन है।’ दूसरे ने लिखा, ‘बनाने वाले ने मस्त बनाया है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आपने तो आग लगा दी।’ वहीं, एक फैन ने अनुपम खेर से पूछा, ‘आप कोई विलन का रोल करने वाले हैं क्या?’ अनुपम खेर के इस पोस्ट पर ऐसे रिएक्शन सामने आ रहें हैं।

अनुपम खेर ने की 538वीं फिल्म की घोषणा

अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में सालों बिताए हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी  538वीं फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें वो ‘रबीन्द्रनाथ टैगोर’ का रोल प्ले करने जा रहे हैं। इसके अलावा वो जल्द कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखेंगे। ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्में भी उनकी लिस्ट में शामिल है।

 

Read Also: कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ का पोस्टर आउट, रिलीज डेट का भी किया खुलासा (indianews.in)