India News (इंडिया न्यूज़), Star Parivaar Awards 2023दिल्लीस्टार प्लस पर स्टार परिवार अवार्ड के दौरान स्टार प्लस के शो के कई जाने-माने चेहरे मौजूद थे इसमें रूपाली गांगुली, प्रणाली राठौड़, और सयाली सालुंखे से लेकर विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी जैसे सितारों को देखा गया।

अनुपमा पिक आउटफिट में आई नजर

स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को स्टार परिवार अवार्ड के दौरान बेहद ही खूबसूरत पिंक गाउन में खूबसूरती को दिखाते हुए देखा गया। ऐसे में अवॉर्ड फंक्शन में आए हुए दर्शकों की दिलों की धड़कन भी रुक गई। इसके साथ ही बता दें कि एक्ट्रेस ने 5 साल बाद अवार्ड में वापसी की है।

5 साल बाद किया कमबैक

इसके साथ ही बता दे की अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तितली, तेरी मेरी डोरियां, पंड्या स्टोर, गुम है किसी के प्यार में, ये है चाहतें, इमली, कह दूं तुम्हें और बातें कुछ अनकही सी जैसे कुछ लोकप्रिय स्टार प्लस के शो भी अवार्ड फंक्शन के दौरान मौजूद रहे लेकिन ऐसा फंक्शन में अनुपम ने 5 साल बाद अपना कम बैक किया है जिससे फैंस भी काफी ज्यादा खुश है।

 

ये भी पढे़: