India News (इंडिया न्यूज़), Aaliyah Kashyap Engagement Date, मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) संग सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। बता दें कि महज 22 साल की उम्र में आलिया ने सगाई की। इस दौरान की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद उन्होंने खुलासा किया था कि वो जल्द मुंबई आकर अपनी रीति-रिवाजों के साथ सगाई करेंगी। अब आलिया ने अपने फैंस को बता दिया है वो किस दिन मुंबई में सगाई करने वाली है।

इस दिन रीति-रिवाज से सगाई करेंगी आलिया

आपको बता दें कि मंगलवार, 11 जुलाई को अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर #askme सेशन रखा। इस दौरान उनके एक फैन ने उनसे मुंबई में होने वाली सगाई की तारीख के बारे में पूछा। इसके जवाब में अनुराग की बेटी ने बताया कि वो अगले महीने की 3 तारीख को सगाई करेंगी। यानी 3 अगस्त को करने वाली है, जिसके लिए वो बहुत उत्साहित है।

दो रीति-रिवाजों में शादी करेगा ये कपल

बीते दिनों आलिया और शेन ने अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया था और बताया था कि वो दो शादियां करेंगे। ये कपल साल 2025 में शादी करेगा, क्योंकि इन दिनों ये कपल शादी से पहले सगाई को एन्जॉय करना चाहते हैं। आलिया और शेन ने इस बात को भी शेयर किया कि वो भारत में एक पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह और फिर अमेरिका में एक क्रिश्चियन सेरेमनी में शादी करेंगे।

 

Read Also: शादी के 38 साल बाद भी पत्नी संग सीक्रेट डेट्स पर जाते हैं मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने हैप्पी मैरिड लाइफ के किए खुलासे (indianews.in)