इंडिया न्यूज़: (Cannes 2023 Anurag Kashyap Kennedy) अनुराग कश्यप की कैनेडी 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। ये एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। बता दें कि इस फिल्म में सनी लियोनी की अहम भूमिका है। इसे मिडनाइट स्क्रीन सेक्शन के लिए चुना गया है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की ऑफिशल लाइनअप 13 अप्रैल को जारी की गई है।

अनुराग कश्यप की एकमात्र भारतीय फिल्म शामिल

आपको बता दें कि इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय फिल्म अनुराग कश्यप की है। इस फिल्म का नाम ‘कैनेडी’ है और ये मिडनाइट स्क्रीन सेक्शन के लिए चयनित की गई है। कांस फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक होने वाला है। इस बात की जानकारी कांस फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है। इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने लिखा, “अनुराग कश्यप की कैनेडी का चुनाव किया गया है।” कैनेडी में राहुल भट्ट और सनी लियोनी के अलावा अभिलाष थपलियाल की अहम भूमिका है।

गोपनीय रखी गई है कैनेडी से जुड़ी जानकारियां

आपको बता दें कि फिल्म ‘कैनेडी’ से जुड़ी जानकारियां अभी गोपनीय रखी गई है। कांस फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक अनुराग कश्यप की ये पहली फिल्म नहीं है जोकि स्क्रीन की जा रही है। इसके पहले उनकी गैंग ऑफ वासेपुर भी स्क्रीन की गई थी। वहीं, फगली को भी कांस फिल्म फेस्टिवल में मौका मिला था।

वहीं, फेस्टिवल के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक सुधीर मिश्रा ने लिखा, “आप अनुराग कश्यप को ज्यादा समय तक नीचे नहीं रख सकते। हमारा दोस्त वापस आ गया।”