India News (इंडिया न्यूज़), OTT Offensive Content Ban, दिल्ली: सिनेमाघरों और टीवी के अलावा एक और बड़ा प्लेटफार्म दर्शकों के लिए आ चुका है जो ओटीटी है। इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके अंदर की वेब सीरीज और फिल्में लोगों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन अब ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर एक बड़ा फैसला किया जाने वाला है। अभी ओटीटी को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है।
बता दे कि मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर फैसला लिया गया। इस बैठक में उन्होंने कहा की आपत्तिजनक और गाली गलौज वाले कंटेंट को हर उम्र के लोग देखते हैं। अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि ओटीटी ब्रॉडकास्टिंग को कहा गया है कि अपने प्लेटफार्म का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए ना करें।
भारतीय संस्कृति का अपमान
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार रचनात्मक संस्कृत स्वतंत्रता के नाम पर भारतीय संस्कृति और समाज को अब अपमानित करने की अनुमति नहीं देगी। कंटेंट के नाम पर भारतीय संस्कृति का अपमान करने नहीं दिया जाएगा।
ट्विटर पर दी पूरी जानकारी
वहीं बता दे कि बैठक होने के बाद अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर करते हुए सारी बात बताई। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधित्व के साथ कंटेंट को लेकर उनकी बैठक हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि ओटीटी प्लेटफार्म अपनी जिम्मेदारी को समझें और आपत्तिजनक कंटेंट को दिखाने से बचें। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए एक नई कैटेगरी को भी निकाला, जो बेस्ट वेब सीरीज पुरस्कार है। यह पुरस्कार उस ओटीटी प्लेटफार्म की वेब सीरीज को दिया जाएगा जो भारतीय भाषा में शूट की जाएगी और ओटीटी पर उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े: लड़कियां थी इस एक्टर की दीवानी, प्यार में देती थी तोहफे और चिट्ठियां, छुपकर शादी