India News (इंडिया न्यूज़), Anushka Sharma and Virat Kohli: बॉलीवुड के पावर कपल में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर वो अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में ये कपल लंदन में छुट्टियां एन्जॉय कर रहा है। बता दें कि इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर भी खबरों में बनी हुई हैं। इन खबरों के बीच अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लंदन वेकेशन की एक फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
लंदन में वेकेशन एन्जॉय करते दिखे अनुष्का-विराट
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों लंदन में विंटर वेकेशन एन्जॉय कर रहें हैं। अब इस कपल की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो अनुष्का शर्मा के फैन पेज ने शेयर की है। इस वायरल फोटो में विराट और अनुष्का शेफ के साथ पोज देते हुए नजर आ रहें हैं। दोनों विंटर आउटफिट में कूल लग रहें हैं। विराट ने स्वेटशर्ट और पैंट के साथ लॉन्ग जैकेट पहना है। वहीं, अनुष्का जींस और लॉन्ग जैकेट में दिखाई दे रहीं हैं।
इस फोटो को देखकर लोगों का कहना है कि अनुष्का शर्मा अपना बेबी बंप छुपा रहीं हैं। इससे पहले भी वर्ल्ड मैच के दौरान अनुष्का शर्मा अपना पेट छुपाती नजर आईं थी। अब एक बार फिर अनुष्का शर्मा ऑवर साइज़ जैकेट में अपना बेबी बंप छुपाती नजर आ रहीं हैं।
वर्ल्ड कप मैच की हार के बाद साथ दिखा ये कपल
दरअसल, वर्ल्ड कप मैच की हार के बाद पहली बार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को साथ में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया। बीते दिनों वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद विराट कोहली बहुत उदास दिखे थे। उस दौरान अनुष्का ने उन्हें गले लगाकर हिम्मत दी थी। अब फाइनली दोनों को खुश लंदन में घूमते हुए देखा गया।
दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में हैं अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 जनवरी 2021 को पहली बार माता-पिता बने थे। दोनों ने एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम वामिका कोहली है। कुछ समय से अनुष्का की सेकेंड प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अनुष्का और विराट दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहें हैं। हालांकि, दोनों में किसी ने भी इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है।
Read Also:
- Animal: ‘एनिमल’ का क्रेज़ देखने थिएटर पहुंचे Bobby Deol, फैंस संग सेल्फी शेयर कर एक्टर हुए भावुक (indianews.in)
- Animal: राम गोपाल वर्मा ने की ‘एनिमल’ की तारीफ, Ranbir Kapoor के इस सीन को बताया ‘सिनेमाई रत्न’ (indianews.in)
- Uorfi Javed: उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया था सस्पेंड, अब रीएक्टिवेट होने पर एक्ट्रेस ने कही ये बात (indianews.in)