India News (इंडिया न्यूज़), Anushka Sharma and Virat Kohli Daughter Vamika: बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने दूसरे बच्चे को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस इस कपल को काफी पसंद करते हैं। ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं, जहां दोनों ही अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले कपल ने बेटे के जन्म की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब सोशल मीडिया पर बेटी वामिका (Vamika) के बर्थ डे गिफ्ट की झलक सामने आई है।
यह भी पढ़े: Rakul-Jackky Wedding: नई दुल्हन रकुल ने ससुराल में की चौका चारधाना की रस्म, बनाया स्वादिष्ट हलवा
आपको बता दें कि हाल ही में 11 जनवरी को वामिका का बर्थ डे था। इस स्टार किड को उसके बर्थ डे पर इंद्रधनुष की थीम का गिफ्ट मिला था। वामिका के बर्थ डे गिफ्ट की जो फोटो सामने आई है, वह बेहद खूबसूरत है। अनुष्का की बेटी को सारे गिफ्ट्स पिंक कलर के मिले थे। उसे क्लाउड कटआउट से सजा एक बड़ा सा बॉक्स मिला, जिसमें कई सारी चीजें थीं। इसमें वामिका के नाम की पेंटिंग रखी थी।
इसके अलावा बॉक्स में वामिके के लिए प्यारा सा बर्थ डे मैसेज लिखा हुआ कार्ड भी था। कार्ड को सितारों और इंद्रधनुष की पेंटिंग से सजाया गया था और उस पर लिखा था “हैप्पी बर्थ डे वामिका।”
इस बर्थ डे गिफ्ट में कुछ और भी चीजें देखने को मिलीं, जिसमें पिंक कलर का क्यूट सा बैग है। बैग में सामने की तरफ एक रोबोट बना था और उस पर वामिका का नाम लिखा था। इसके अलावा गिफ्ट बॉक्स में नोटपैड, रंगीन बॉक्स और DIY आइटम भी थे।
20 फरवरी को अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज सुनाई थी कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है। अनुष्का ने 15 फरवरी को लंदन में बेटे को जन्म दिया। उसका नाम अकाय (Akaay) रखा है, जिसका मतलब ‘बहुत खास’ होता है। बता दें कि विराट और अनुष्का ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी। मैरिज के 4 साल बाद कपल ने अपनी बेटी वामिका का स्वागत किया था। वामिका की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
यह भी पढ़े: Kalki 2898AD: प्रभास-दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898AD को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, बनेंगे नौ पार्ट्स
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…