(इंडिया न्यूज़, Anushka-Virat go for New Year vacation): हाल ही में अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। वहीं शूटिंग पूरा कर अनुष्का, पति विराट कोहली के साथ न्यू ईयर वेकेशन पर निकल गई हैं। आपको बता दें, कपल का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के स्पॉटेड वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में देखा जा सकता है कपल एयरपोर्ट पर नजर आ रहा है। जहां अनुष्का शर्मा ब्लैक हाईनेक स्वेटर और ब्लू स्ट्रेट जींस के साथ येलो कैप लगाए बेहद हसीन लगी हैं। तो वहीं विराट कोहली व्हाइट स्वेटशर्ट, ब्लैक जींस, व्हाइट शूज और मैचिंग कैप में काफी डैपर नजर आए हैं।
Watch Video: https://www.instagram.com/reel/CmsZQEUjONZ/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
बता दें, कपल को मुस्कुराते हुए पैपराजी के कैमरों के लिए पोज भी देते देखा गया है। इसके बाद दोनों एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल की केमिस्ट्री खूब बन रही है। इतना ही नहीं, विराट, अनुष्का को कमर से पकड़ उन्हें आगे ले जाते हैं। कपल का ये स्पॉटेड वीडियो सामने आते ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छा गया है और फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें, अनुष्का-विराट के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’लवली कपल-विरुष्का।’ दूसरे ने लिखा है,’बिल्कुल एटिट्यूड नहीं है इन लोगों में।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’ये दोनों कितने प्यारे हैं यार।’ ऐसे ही बाकी फैंस ने भी विराट-अनुष्का की तारीफ कर कमेंट सेक्शन को हार्ट और लव वाले इमोजी से भर दिया है। बता दें कि अनुष्का शर्मा 4 साल बाद फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से कमबैक करने जा रही हैं। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। अबतक इसकी रिलीज डेट का इंतजार है।