India News (इंडिया न्यूज़), Aparna Kanekar Died, दिल्ली: टीवी जगत से एक और निराश करने वाली खबर सामने आई है। जिसमें स्टार प्लस की फेमस शो ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 83 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। इस खबर के सामने आने के बाद से ही टीवी जगत में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।
इस स्टार ने दी जानकारी
इसके साथ ही बता दे की अपर्णा काणेकर के चले जाने से उनके परिवार के साथ फैंस और साथ निभाना साथिया की पूरी टीम दुख का सामना कर रही है। सीरियल के अंदर अपर्णा जानकी बा मोदी का किरदार निभाया करती थी। वहीं शो से जुड़ी उनकी को-एक्टर लवली ससान ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपर्णा को किस करते हुए नजर आ रही है।
लवली ने जताया दुख
तस्वीर को शेयर करते हुए लवली ने एक लंबा सा नोट भी लिखा जिसमें लवली लिखती है, “मेरा दिल आज बहुत भारी हो रहा है। मुझे पता चला है कि मेरी बहुत खास इंसान और एक सच्ची योद्धा का निधन हो गया है। बा आप बहुत खूबसूरत और मजबूत इंसान में से एक थीं। मैं आपको अंदर से जानती हूं। मैं बहुत ही शुक्रगुजार हूं कि हमने सेट पर साथ में बहुत वक्त गुजारा और अपना एक रिश्ता बनाया। मेरी बा को शांति मिले, आप हमेशा याद आएंगी” वहीं बता दे की लवली में के अलावा भी कई और सेलेब्स ने अपर्णा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस किरदार को रिप्लेस करके शो में बनाई थी जगह
अपर्णा ने साथ निभाना साथिया में बा का किरदार निभाया था। वहीं उन्होंने ज्योत्सना कार्रेकर को रिप्लेस कर इस किरदार को हासिल किया था। अपर्णा के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। इसके अलावा शो की स्टार कास्ट के साथ भी अपर्णा के अच्छे रिश्ते थे। हर कोई उन्हें काफी पसंद किया करता था। वही शो के अलावा भी वह कई और सीरियस में नजर आ चुकी थी।
ये भी पढे़:
- Leo Success Party: लियो की सक्सेस पार्टी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने, हजारों में फैंस आए नजर
- Israel-Hamas War: गाजा पर बढ़ा इजरायल का हमला, इस देश ने लगाए सुसाइड बॉम्बर नौकरी के विज्ञापन!
- NCERT की किताबों में अब बच्चों को पढ़ाया जाएगा INDIA की जगह BHARAT, पैनल ने दी मंजूरी