India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan What To Marry Again, दिल्ली: जवान की पूरी टीम ने मुंबई में अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मनाया। इस दौरान नई हेयर स्टाइल और शानदार अंदाज में शाहरुख खान का स्वागत किया गया। वहीं शाहरुख खान के साथ जश्न में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर और फिल्म के डायरेक्टर एटली भी मौजूद थे। वहीं जवान में नयनतारा और दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख खान को रोमांस करते देखा गया था लेकिन शाहरुख खान अपने साथ काम करने वाले एक एक्टर पर इस कदर फिदा हो गए कि उन्होंने पूरे मीडिया के सामने यह तक कह दिया की कांफ्रेंस के बाद वह उन्हें प्रपोज कर देंगे और फिर दोनों शादी भी करेंगे।
विजय सेतुपति ने बांधी तारीफों के फूल
बता दे की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दीपिका के साथ शाहरुख और विजय सेतुपति की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म को मिल रही सफलता की बात की जाए तो विजय ने कहा, ‘सबसे पहले, मुझे चेन्नई में ये उम्मीद नहीं थी कि पहले ही दिन से फिल्म को इतना प्यार मिलेगा। लेकिन मुझे कई सारे लोगों से फोन आए और कहा कि उन्हें पहले दिन और पहले शो के लिए जवान के टिकट नहीं मिले। सच कहूं, तो लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और मेरे लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। शाहरुख खान, ये नाम ही काफी है”
किससे करेंगे शाहरुख शादी
इसके अलावा विजय ने आगे कहा, ”हर कोई उनसे बहुत प्यार करता है। वो जिस तरह से व्यवहार करते हैं, जिस तरह से वह लोगों के साथ पेश आते हैं, वो सिर्फ प्यार देते हैं, और कुछ नहीं। आई लव यू शाहरुख सर” विजय की बात सुनने के बाद शाहरुख ने कहा कि उनके लिए बहुत बड़ी बात है कि विजय सर ने उनकी फिल्म करने के लिए हां कह दी। आगे मजाक के अंदाज में शाहरुख बोलते हैं “सर, मैं आपसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे लगता है, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं और हमारी शादी हो सकती है, सर” शाहरुख की इस बात को सुनने के बाद विजय ने मुस्कुराया और जवाब दिया इसमें कुछ भी गलत नहीं है सर।
ये भी पढ़े:
- एक साल में दो 500 करोड़ की फिल्म देने का बनाया रिकॉर्ड, डंकी की रिलीज डेट का भी किया खुलासा
- भारत और कनाडा के संबंधों में आई कड़वाहट? कनाडा की व्यपार मंत्री ने व्यपार मिशन को स्थगित करने का लिया फैसला