India News ( इंडिया न्यूज़ ), AR Rahman, दिल्ली: मुक्ति मोहन और कुणाल ठाकुर की शादी शानदार तरीके से हो चुकी है। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आने के बाद वायरल हो गई। वहीं खास शादी में खास लोग ना आए ऐसी नहीं हो सकता। बता दें कि मुक्ति की शादी में एआर रहमान भी शामिल हुए। वहीं शादी से संगीत दिग्गज की तस्वीरें मुक्ति की बहन, सिंगर नीति मोहन द्वारा शेयर की गईं। आखिर में बता दें कि नीति कई सालों से एआर रहमान के साथ गायकी के लिए जोड़ी हुई है।

शेयर की खास तस्वीर

बता दें कि शादी से नीति मोहन ने खास तस्वीर शेयर करते हुए एआर रहमान को शामिल होने के लिए धन्यवाद कहां। इसके अलावा दुल्हन मुक्ति मोहन ने भी उनकी शादी में रहमान की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्वाद किया।

एआर रहमान के साथ शादी की तस्वीरें साझा करते हुए, नीति मोहन ने लिखा, “जब भगवान परिवार को आशीर्वाद देने के लिए खुद आते हैं। समय निकालने और शादी के जश्न में आने के लिए एआर रहमान सर को धन्यवाद मुक्ति मोहन-कुणाल ठाकुर ऐसा लगा पूर्ण तब हुआ जब सीधे गुरु से आशीर्वाद मिला। हालाँकि परिवार के सदस्य आपको देखकर थोड़े पागल हो गए। 8563628384 सेल्फी के लिए धन्यवाद।”

कपल के बारें में खासियत

आखिर में बता दें कि कई टीवी रियलिटी शो और फिल्मों में हिस्सा ले चुकीं मुक्ति मोहन ने अपनी शादी के दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। दूल्हे कुणाल ठाकुर ने ‘कसौटी जिंदगी की’ के दूसरे सीजन और ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़े: