India News (इंडिया न्यूज़), AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा ने हाल ही में तलाक की घोषणा की है, इस मामले के सामने आते ही मानो जैसे चारो ओर हड़कंप सा मच गया मशहूर सिंगर अपनी पूरी 29 साल की शादी को तोड़ने जा रहे है जिसे सुनकर पूरे बॉलीवुड जगत को धक्का लगा। जब से ये मामला सामने आया है तभी से इस मामले को लेकर चर्चाएं छाई हुई है। हाल ही में अपने एक बड़े बयान में सायरा ने कहा कि यह फैसला “भावनात्मक तनाव” के कारण लिया गया है। हालांकि, दोनों ने तलाक के ठोस कारणों का खुलासा अबतक भी नहीं किया है। इस जोड़े के तीन बच्चे हैं: खतीजा, रहीमा, और अमीन।
Alia Bhatt को ढूंढने निकली बेटी Raha, ‘मां’ को चिल्लाकर लगाई आवाज, वीडियो सुन फैंस का पिघला दिल
रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर सिंगर एआर रहमान की कुल संपत्ति करीब 1728 करोड़ रुपये की है जिसका आकलन ही बेहद बड़ा बताया जा रहा है। स्टार्टअप्स मीडिया के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का भी बड़ा खुलासा हुआ कि एआर रहमान सबसे अमीर संगीतकार हैं। साथ ही उन्होंने उर्वशी उर्वशी गाने को अपनी आवाज देने के लिए उस समय में भी पूरे तीन करोड़ रुपये चार्ज किया था। अमीर और साथ ही मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अरजीत सिंह का नाम आता है। उनके पास पूरे 414 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है जिसका आंकड़ा अच्छा-खासा है। अगला नंबर इंडियन सिंगर सोनू निगम का है उनके पास 400 करोड़ और मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के पास 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति बताई जाती है।
तलाक के बाद सायरा को मिलने वाले गुजारा भत्ते (Alimony) को लेकर चर्चा हो रही है। भारतीय कानून के तहत, मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता (Maintenance) के लिए आवेदन करने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया फैसले के अनुसार, मुस्लिम महिलाओं को पति की आर्थिक स्थिति के अनुसार गुजारा भत्ता दिया जा सकता है। चूंकि ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी जाती है, सायरा को अच्छी-खासी रकम मिल सकती है।
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…