India News (इंडिया न्यूज़), Arbaaz Khan and Shura Khan Love Story: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने 24 दिसंबर को शूरा खान (Shura Khan) से शादी कर ली है। उन्होंने अपनी बहन अर्पिता (Arpita) के घर पर करीबी दोस्तों और फैमिली के बीच निकाह किया है। निकाह के बाद अरबाज खान ने अपनी नई नवेली दुल्हन संग अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं। अब ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरकार शूरा कौन हैं और दोनों की लव स्टोरी कहां से परवान चढ़ी। तो यहां जानिए अरबाज और शूरा के प्यार की दास्तान।
कौन हैं शूरा खान?
आपको बता दें कि शूरा खान सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। वो रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं। इसके अलावा वो टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के लिए भी काम कर चुकी हैं। शूरा के इंस्टाग्राम पर 13.2 हजार फॉलोवर्स हैं। इससे पहले शूरा का अकाउंट पब्लिक था, लेकिन अरबाज खान संग शादी की खबरें आने के बाद उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया है।
ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
बता दें कि एक्टर अरबाज खान शूरा से उम्र में 15 साल बड़े हैं। इसके अलावा शूरा से ये एक्टर की दूसरी शादी है। इससे पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। कपल का एक बेटा अरहान भी है। अब ऐसे में सवाल ये भी उठ रहें हैं कि शूरा अरबाज के प्यार में कैसे गिरफ्तार हुईं। दरअसल, अरबाज और शूरा की लव स्टोरी सिल्वर स्क्रीन से शुरू हुई। अरबाज और शूरा पहली बार ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर मिले। इस फिल्म को अरबाज ने ही प्रोड्यूस किया था और यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा।
इन मेहमानों ने की शादी में शिरकत
अरबाज खान और शूरा खान की शादी में कई सितारों ने शिरकत की। रवीना टंडन, ऋतेश-जेनेलिया, फराह खान, संजय कपूर, रिद्धिमा पंडित, लूलिआ वंतूर जैसे कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगाए।
Read Also:
- Christmas 2023: क्रिसमस लंच के दौरान एक साथ नजर आया कपूर परिवार, राहा ने खींचा सबका ध्यान, देखें तस्वीरें । Christmas 2023: Kapoor family spotted together during Christmas lunch, Raha caught everyone’s attention, see photos (indianews.in)
- फैमिली संग क्वीलिटी टाइम स्पेंड कर रहीं Priyanka Chopra ने शेयर की फोटोज, बेटी Malti घुड़सवारी करती आई नजर । Priyanka Chopra, who is spending quality time with the family, shared photos, daughter Malti was seen riding a horse (indianews.in)
- Mansoor Ali Khan पर लगा एक लाख का जुर्माना, तृषा कृष्णन पर किया था बेडरूम कमेंट, जाने पूरा मामला । Mansoor Ali Khan fined Rs 1 lakh for making bedroom comment on Trisha Krishnan, know the whole matter (indianews.in)