India News ( इंडिया न्यूज़ ) Arbaaz-Shura Wedding Photos : अरबाज खान पिछले दो दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। अब अरबाज खान ने 24 दिसंबर को शूरा खान के संग निकाह कर लिया है। अरबाज खान ने बहन अर्पिता के घर में निकाह किया है। आपको बता दें, अरबाज खान की ये दूसरी शादी है। सोशल मीडिया पर निकाह के बाद अरबाज खान और शूरा खान की फोटोज और वीडियो सामने आई हैं। जो आते ही खूब वायरल हो रही है।
अरबाज खान शेयर की निकाह की तस्वीर
हाल ही में अरबाज खान ने बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट शूरा संग निकाह किया है। जिसकी तस्वीर एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में अरबाज खान ने फ्लोरल प्रिंट बंद गला कोर्ट और प्लेन बेज कलर की पेंट पहनी हैं। वहीं नई दुल्हन ने पीच कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहना हुआ है। शूरा खान ने लाइट मेकअप मेकअप किया हुआ है। इस सिंपल आउटफिट में शूरा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
वायरल हुआ फोटोज
सोशल मीडिया पर अरबाज खान और शूरा खान की निकाह की फोटोज खूब वायरल हो रही है। वहीं, अरबाज खान ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरा इस दिन से जीवन भर प्यार और एकजुटता की शुरुआत करते हैं! हमारे विशेष दिन पर आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है…
ये भी पढ़ें –
Raveena Tandon ने Arbaaz Khan और Shura Khan को दी शादी की बधाई, शेयर किया अनदेखा वीडियो
Arbaaz Khan Wedding: क्या आज शूरा खान से शादी रचाने वाले है अरबाज खान? इस जगह स्पॉट हुए एक्टर