India News (इंडिया न्यूज़ ), Arbaaz-Sshura, दिल्ली: एक्टर और फिल् मेकर अरबाज खान ने रविवार को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली हैं। दोनों ने अर्पिता खान शर्मा के घर पर अपना निकाह समारोह आयोजित किया था, ये शादी केवल उनके परिवार के सदस्यों और प्रियजनों की मौजुदगी में हुई थी। अब, उनकी शादी के लगभग एक हफ्ते बाद, इस नए जोड़े को मुंबई एयरपोर्ट पर पापराज़ी ने स्पॉट किया हैं।

नए साल से पहले एयरपोर्ट पर दिखें अरबाज-शूरा

शनिवार की सुबह अरबाज खान और शूरा खान मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। शूरा ने एक कैज़ुअल में मैचिंग पैंट के साथ एक ग्रे टॉप पहना हुआ था। उन्होंने इस आउटफिट को व्हाइट स्नीकर्स, ग्रे बैग और ब्लैक बेसबॉल कैप के साथ पेयर किया। इस दौरान अरबाज खान को डेनिम जींस और लाल और काले स्नीकर्स के साथ काले रंग की टी-शर्ट में देखा गया था। एयरपोर्ट पर नवविवाहित जोड़ा हाथों में हाथ डालकर घूम रहा था। एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले इस जोड़े ने पपराजी को जमकर पोज़ भी दिए।

अरबाज खान और शूरा खान की शादी

अरबाज खान और शूरा खान की शादी 24 दिसंबर को हुई थी। इसके साथ ही उनकी मुलाकात अरबाज की आने वाली फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। अपनी शादी में अरबाज ने बेज ट्राउजर के साथ फ्लोरल बंदगला पहना था, जबकि शशूरा पीच लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

 

ये भी पढ़े-