India News (इंडिया न्यूज़), Archana Gautam Hospitalized: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम (Archana Gautam) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि अर्चना गौतम की तबियत खराब हो गई हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी अर्चना गौतम ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी है।
बिग बॉस फेम अर्चना गौतम हुईं अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि अर्चना गौतम ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक फोटो शेयर की है। अर्चना गौतम ने अपने इंजेक्शन वाले हाथ की फोटो शेयर की है और बताया कि वो दर्द में हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ अर्चना गौतम ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, पहली बार ऐसा लगा है बहुत दर्द हुआ। बुरी नजर क्या से क्या कर देती है’।
इस फोटो में अर्चना गौतम अस्पताल से बिस्तर पर लेटी हुई परेशान नजर आ रहीं है। इससे पहले एक्ट्रेस ने केवल उनके हाथ की फोटो दिखाई थी। एक्ट्रेस की हालत देखने के बाद फैंस ने एक्ट्रेस के लिए चिंता व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहें हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस और अधिक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
बिग बॉस में अपने अनोखे अंदाज से जीता था लोगों का दिल
अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 में उनके अनोखे अंदाज के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। दर्शकों को वो बेहद मनोरंजक लगीं। यही वजह है कि एक्ट्रेस टॉप 5 में पहुंचीं। बिग बॉस 16 के बाद अर्चना ने पिछले साल शो खतरों के खिलाड़ी 13 में भी हिस्सा लिया था। शो में उनके बिग बॉस के को-कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने भी हिस्सा लिया था।
अर्चना गौतम का राजनीतिक करियर
बता दें कि पिछले साल मॉडल से एक्ट्रेस बनीं अर्चना गौतम को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर नवंबर 2021 में शुरू किया, जब वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुईं और 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए हस्तिनापुर (विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़ा। वह विपक्ष के हाथों सीट हार गईं। कई मौकों पर वह जता चुकी हैं कि वह राजनीति में आना चाहती हैं।
Read Also:
- Kailah Kher: पहली बार राम नगरी जाने पर कैलाश खेर ने जाहिर की खुशी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कही ये बात । Kailah Kher: Kailash Kher expressed happiness on visiting Ram Nagri for the first time, said this about the consecration of Ramlala (indianews.in)
- Gadar 3: शुरू हुई ‘गदर 3’ की तैयारी, अमीषा पटेल संग Sunny Deol ने शेयर किया ये पोस्ट । Gadar 3: Preparations for ‘Gadar 3’ started, Sunny Deol shared this post with Ameesha Patel (indianews.in)
- HanuMan देख लोगों ने ‘आदिपुरुष’ का उड़ाया मजाक, मीम शेयर कर डायरेक्टर ओम राउत को सुनाई खरी-खोटी । Seeing HanuMan, people made fun of ‘Adipurush’, shared the meme and heard the director Om Raut (indianews.in)