India News (इंडिया न्यूज़), Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda: ‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों खबरें थी कि एक्ट्रेस जल्द अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) संग सगाई करने जा रही हैं। वहीं अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है।
क्या सच में हो रही है कपल की सगाई
आपको बता दें कि दो दिन पहले मीडिया में खबर सामने आई थी कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा सगाई करने जा रहे हैं। अब एक्टर की टीम की तरफ से सगाई की इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी गई है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों स्टार्स की टीम की तरफ से सगाई की खबरों को गलत बताया गया है।
फरवरी में होनी की थी सगाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना जल्दी सगाई करने वाले हैं। ये कपल अगले महीने यानी फरवरी के दूसरे सप्ताह में सगाई करने जा रहा है।
सालों से कर रहे हैं डेट ?
पिछले काफी समय से इस कपल को लेकर खबर है कि दोनों एक-दूसरे को चोरी-छिपे डेट कर रहें हैं। इनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘गीता गोविंदम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया था, जिसके बाद दोनों ‘डियर कॉमरेड’ में दिखे थे। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं और यहां तक कि विदेश में साथ हॉलीडे वाली कई झलकियां भी उनकी सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों ने दोनों के रिश्तों की अफवाहों को खूब हवा भी दी गई है।
रश्मिका और विजय का वर्कफ्रंट
दोनों के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स में बारे में बात करें तो रश्मिका जल्द अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में नजर आएंगी। इसके अलावा ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’, और ‘चावा’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। तो वहीं, विजय की बात करें तो वो जल्द ‘फैमिली स्टार’ और ‘वीडी 12’ में नजर आएंगे।
Read Also:
- Bipasha Basu: मालदीव बायकॉट के बीच बिपाशा बसु को जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, लोगों ने किया ट्रोल । Bipasha Basu: Bipasha Basu had to celebrate her birthday amid Maldives boycott, people trolled (indianews.in)
- Ustad Rashid Khan Passed Away: नहीं रहे संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान, कैंसर की वजह से हुआ निधन । Ustad Rashid Khan Passed Away: Music maestro Rashid Khan passes away due to cancer (indianews.in)
- पति Anand Ahuja के साथ रोमांटिक हुईं Sonam Kapoor, फोटोज शेयर कर परफेक्ट जेंटलमैन का दिया टैग । Sonam Kapoor became romantic with husband Anand Ahuja, shared photos and gave the tag of perfect gentleman (indianews.in)