India News (इंडिया न्यूज), Arjun Rampal  Relationship With Gabriella: गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, जो अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के रूप में चर्चित हैं, का जीवन बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक है। 37 वर्षीय गैब्रिएला साउथ अफ्रीका की रहने वाली हैं। उनका परिवार कला और फैशन से जुड़ा रहा है। उनकी मां एक आर्टिस्ट थीं और दादी फैब्रिक स्टोर चलाती थीं। इन्हीं से प्रेरणा लेकर गैब्रिएला ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की और महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया।

भारत में शुरुआत और करियर का सफर

गैब्रिएला ने 2002 में साउथ अफ्रीका में ‘मिस इंडिया प्रीमियर लीग बॉलीवुड’ में भाग लेकर लाइमलाइट हासिल की। इस प्रतियोगिता ने उन्हें भारतीय मॉडलिंग इंडस्ट्री में पहचान दिलाई और वे भारत आ गईं। यहां उन्होंने कई कंपनियों के साथ मॉडलिंग असाइनमेंट किए और धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया।

दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan, इस अंदाज में फैंस संग शेयर की खुशखबरी

गैब्रिएला ने मलयालम फिल्म ‘रेड वाइन’ के प्रोमो गाने में काम किया। इसके अलावा वे आदित्य नारायण के गाने ‘तू ही प्यार है’ के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं। बॉलीवुड फिल्म ‘सोनाली केबल’ और तेलुगू फिल्म ‘ओपिरी’ में उनके अभिनय को सराहा गया।

इस्लाम में क्या और कैसे होते है एलोमिनी के नियम? तो फिर AR Rahman की एक्स वाइफ सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता

अर्जुन रामपाल संग रिश्ता

गैब्रिएला तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अर्जुन रामपाल के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की। 2019 में उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की कि वे अर्जुन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। यह खबर चौंकाने वाली थी, क्योंकि अर्जुन पहले ही अपनी पत्नी मेहर जेसिया से तलाक ले चुके थे। मेहर और अर्जुन की दो बेटियां हैं।

‘वो मेरी बेटी नहीं’, जब Aishwarya Rai का नाम आते ही ऐसा बोल पड़ी थी Jaya Bachchan, सास-बहू के रिश्ते में क्या हुई ऐसी बात