होम / आर्मी अफसर ने निकाली अक्षय की Film Gorkha के पोस्टर में गलती

आर्मी अफसर ने निकाली अक्षय की Film Gorkha के पोस्टर में गलती

India News Editor • LAST UPDATED : October 16, 2021, 4:41 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अक्षय कुमार की Film Gorkha का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया था। आज आर्मी के एक अफसर ने पोस्टर में एक गलती निकालते हुए अक्षय कुमार का ध्यान आकर्षित किया है। अक्षय कुमार ने इसपर कहा है कि “फिल्म की शूटिंग करते वक्त सभी चीजों का बारीकी से ध्यान रखा जाएगा।” मेजर मानिक एम जोली जो कि गोरखा राइफल रेजीमेंट के ऑफिसर है। उन्होंने लिखा है कि Film Gorkha पोस्टर में जिस प्रकार की खुकरी का उपयोग किया गया है, वह गलत है।

Film Gorkha गोरखा ऑफिसर ने किया ट्वीट

मेजर मानिक एम जोली ने लिखा है, ‘अक्षय कुमार जी एक गोरखा ऑफिसर होने के नाते मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं कि आप एक फिल्म बना रहे हैं। हालांकि जानकारियां मायने रखती हैं। सही प्रकार से खुकरी पकड़िए। यह तलवार नहीं है। खुकरी अंदर से वार करती है। आपके लिए खुकरी की प्रति दे रहा हूं, धन्यवाद।” मेजर मानिक एम जोली ने Film Gorkha के पोस्टर के साथ खुकरी की तस्वीर भी शेयर की है।

Film Gorkha अक्षय कुमार ने दी प्रतिक्रिया

अक्षय कुमार ने इसपर लिखा है कि ‘आदरणीय मेजर जोली जी, ध्यान में लाने के लिए आभार। हम फिल्म की शूटिंग करते वक्त इन बातों का ध्यान रखेंगे। मैं फिल्म गोरखा बनाकर बहुत ही सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं। किसी भी प्रकार का सुझाव का स्वागत है।

Film Gorkha

शुक्रवार को अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म गोरखा की घोषणा करते हुए पोस्टर जारी किया था। अक्षय की यह फिल्म मेजर जनरल इयान कोर्डोजी के जीवन पर आधारित है। जिनका एक पैर लैंडमाइन ब्लास्ट में टूट गया था। इसके बावजूद उन्होंने सेना में बटालियन और ब्रिगेड संभाली थी। संजय पूरन सिंह चौहान इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा इसे बनाएंगे।

अक्षय कुमार ने गोरखा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, कि ‘कई बार आप ऐसी कहानियों से प्रेरित होते हैं, जिन्हें आप बनाना चाहते हैं। गोरखा यह वॉर हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोजी के जीवन पर आधारित है। मैं इस भूमिका को निभाकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Read More: Kangana Ranaut की फिल्म ‘Sita’ में नहीं होगा सीता हरण!

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
ADVERTISEMENT