India News (इंडिया न्यूज़), Arshad Warsi In Jolly LLB 3, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) में काम करने की जानकारी दी है। इसके फिल्म के अलावा, उन्होंने फिल्म ‘मुन्नाभाई 3’ और ‘गोलमाल 5’ पर भी बातचीत की है। बता दें कि अरशद वारसी ने जॉली एलएलबी में अहम भूमिका निभाई थी, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया था। इसमें अक्षय कुमार नजर आए थे, लेकिन इस फिल्म में अरशद वारसी नहीं थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया गया कि अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट में एक्टर अरशद वार्सी नजर आने वाले हैं। हाल ही में अरशद वारसी ने इस खबर को कन्फर्म किया है। अरशद वारसी ने बताया कि ‘जॉली एलएलबी 3’ बन रही है और अगले साल 2024 में इसकी शूटिंग शुरू होगी।
अरशद वार्सी ने फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर आगे कहा कि ये दूसरी फिल्म होगी, जिसमें अक्षय और अरशद की जोड़ी नजर आएगी। इससे पहले दोनों ने बच्चन पांडे में साथ काम किया था, मगर वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
इस फिल्म के अलावा अरशद वार्सी ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारें में बात करते हुए बताया कि ‘जॉली एलएलबी 3’ के अलावा वो ‘मुन्नाभाई 3’ और ‘गोलमाल 5’ में नजर आएंगे। अरशद वारसी ने फिल्म ‘मुन्नाभाई 3’ के बारे में बात कर कहा, “मैं और संजय दत्त इस फिल्म में काम करना चाहते हैं। विधु विनोद चोपड़ा इसका निर्माण करना चाहते हैं। वहीं, राजकुमार हिरानी इसका निर्देशन करना चाहते हैं लेकिन अफसोस इसके बावजूद मुन्नाभाई 3 नहीं बन रही है।”
इन दोनों फिल्मों के अलावा अरशद ने ‘गोलमाल 5’ पर भी बात की है। उन्होंने कहा कि रोहित शेट्टी कभी भी उन्हें सेट पर फोन करके बुला सकते हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…