India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh Mehendi Ceremony: गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Arti Singh) छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। आरती बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। बता दें कि आरती सिंह ने कुछ समय पहले ही दीपक संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। फाइनली आरती की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। 22 अप्रैल को कॉमेडियन की बहन की हल्दी सेरेमनी थी और आज मेहंदी का फंक्शन है।
आरती ने लगाई दीपक के नाम की मेहंदी
आपको बता दें कि आरती सिंह के मेहंदी फंक्शन की झलकियां सामने आ गई हैं। टीवी एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित ने आरती और दीपक के मेहंदी फंक्शन से झलकियां शेयर की हैं। एक फोटो में अपर्णा होने वाली दुल्हन की गोद में बैठी हुई हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरी प्यारी आरती।”
अपर्णा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है। समंदर किनारे सेट वेन्यू में आरती सिंह और उनके होने वाले पति दीपक एक साथ बैठकर गपशप करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी लगी हुई है। दोनों ने पर्पल आउटफिट में एक-दूसरे को ट्विन किया है।
आरती का मेहंदी लुक
आरती सिंह ने मेहंदी के लिए ग्रीन आउटफिट को छोड़ पर्पल कलर का लहंगा पहना है, जिस पर हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी है। एक्ट्रेस ने बैंगल्स, रिंग, इयररिंग्स और मांगटीका से अपने लुक को पूरा किया है। बात करें दूल्हेराजा दीपक की तो उन्होंने अपनी लेडी लव को ट्विन करने के लिए पर्पल और गोल्डन कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा कैरी किया है। दोनों एक साथ जच रहें हैं।
फिल्म में आने से पहले Kiara Advani करती थी यह काम, बदलती भी डायपर भी -Indianews – India News
इस तरह दीपक से मिली थीं आरती
आरती सिंह 25 अप्रैल को दीपक के साथ सात फेरे लेंगी। आरती और दीपक की शादी एक अरेंज्ड मैरिज है। दोनों पिछले साल मिले थे और फिर इसी साल जनवरी में कपल ने सगाई की। 39 साल की आरती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बिल्कुल दीपक जैसा ही पार्टनर चाहिए था और फाइनली उन्हें मिल गया।