India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh: मशहूर टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने ‘बिग बॉस 13’ में आकर एक खास पहचान हासिल की थी। शो में शामिल होने से पहले आरती सिंह को ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन सलमान खान के शो में शामिल होने के बाद आज उनके पास बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है। आरती ने अपना करियर 2007 में शुरू किया था और कई डेली सोप में काम कर चुकी हैं। चाहे वो अच्छी बहू हो या फिर नेगेटिव किरदार आरती सिंह ने अपना किरदार हमेशा बखूबी निभाया है। इन दिनों आरती सिंह डेली सोप उम्मीद की रोशनी श्रावणी में नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने अपने पैनिक अटैक के बारे में किया खुलासा
आरती ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने पैनिक अटैक के बारे में खुलासा किया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन में लिखा कि कई बार ऐसा समय होता है जब आप अकेला और सुन्न महसूस करते हैं। मैं अपने पैनिक अटैक के बारे में बहुत खुली हूं और मैं हाल ही में इस चीज से पीड़ित हुई हूं।
जहां मुझे लगता है कि मैं अकेली हूं और हर दिन मैं उठती हूं और लड़ती हूं। आरती सिंह आगे कहती हैं कि समय के साथ चीजें बदलती हैं और यह ठीक है क्योंकि मैं जानती हूं कि बहुत से लोग इससे गुजरते हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं कोई आपको देख रहा है। हां ऊपर भगवान हैं, और वह ही साहस देता है।
आरती सिंह का वर्क फ्रंट
डेली सोप के अलावा एक्ट्रेस द कॉमेडी सर्कस जैसे कई कॉमेडी शो में भी नजर आ चुकी हैं। आरती सिंह पॉपुलर शो बारिश में नजर आईं थी किशोर सेन को गजब की पापुलैरिटी भी मिली थी और एक्ट्रेस को बिग बॉस 13 से खास पहचान मिली थी। इन दिनों आरती सिंह डेली सोप उम्मीद की रोशनी श्रावणी में नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Varun Dhawan On Jawan: शाहरुख की जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे वरुण धवन, ट्वीट करते हुए जाहिर की खुशी