India News (इंडिया न्यूज़), Yami Gautam Article 370 Teaser Released: बॉलीवुड फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ से शानदार कमबैक करने वालीं एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) बहुत जल्द फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (Article 370) में नजर आने वाली हैं। काफी समय से यामी की इस फिल्म की चर्चा चली आ रही है। शुक्रवार, 19 जनवरी को एक्ट्रेस की ‘आर्टिकल 370’ का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर रिलीज डेट का एलान किया गया है। ऐसे में तय समयानुसार यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ की लेटेस्ट टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है।
सामने आया ‘आर्टिकल 370’ का लेटेस्ट टीजर
आपको बता दें कि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के इस टाइटल से इस बात अनुमान अपने आप ही लग जाता है कि इसकी कहानी कश्मीर पर लगने वाली धारा 370 से संबंधित है। शनिवार, 20 जनवरी को मेकर्स की तरफ से यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ के लेटेस्ट टीजर को रिलीज किया गया। जियो स्टूडियोज ने इस टीजर को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 1 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में फिल्म की स्टोरी का प्लॉट घाटी से धारा 370 हटाए जाने को लेकर है। साथ ही जब अनुच्छेद 370 कश्मीर में लागू था, तब कैसे वहां के राजनेता घाटी की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचा रहे थे।
यामी इस फिल्म में भारतीय खुफिया एजेंसी की ऑफिसर दिखाई दे रही हैं, जो टीजर देखने से पता लगता है। कुल मिलाकार कहा जाए तो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनने वाली आर्टिकल 370 का ये टीजर काफी बेहतरीन लग रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देने शुरू कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘आर्टिकल 370’
‘आर्टिकल 370’ का टीजर सामने आने के बाद इस फिल्म की रिलीज की चर्चा तेज हो गई है। इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ तो यामी गौतम की ये फिल्म 23 फरवरी 2024 बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बता दें कि फिल्म उरी-द सर्जिलक स्ट्राइक के निर्देशक और यामी गौतम के पति आदित्य धर इस फिल्म के निर्माता की बागडोर संभाले हुए हैं।
Read Also:
- जल्द शुरू होगी Aamir Khan की अगली फिल्म Sitaare Zameen Par की शूटिंग, लाहौर 1947 को लेकर भी सामने आया ये अपडेट ।
- राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे Rishab Shetty, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी ।
- Nora Fatehi Deepfake Video: नोरा फतेही हुई डीपफेक वीडियो का शिकार, पोस्ट शेयर कर जताई आपत्ति ।