India News (इंडिया न्यूज़), Aryan Khan Refused 120 Crore: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। बतौर डायरेक्टर अपनी पहली एड फिल्म रिलीज करने के बाद आर्यन खान अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहें हैं। जी हां, आर्यन खान अपनी पहली वेब सीरीज ‘स्टारडम’ के साथ बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करने से पहले ही दो बड़े ऐसे निर्णय लिए हैं, जिसे सुनकर फैंस भी बिल्कुल दंग रह गए हैं।
आर्यन खान ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर?
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि आर्यन खान को उनकी सीरीज ‘स्टारडम’ की रिलीज से पहले ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उन्हें राइट्स देने और उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए लगभग 120 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया कि आर्यन खान ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि आर्यन खान जब तक अपनी सीरीज से जुड़ी सभी चीजें खत्म नहीं कर लेते, तब तक वो किसी भी तरह का फैसला नहीं लेंगे। आर्यन अपनी सीरीज ‘स्टारडम’ को लेकर श्योर हैं कि ये लोगों को जरूर पसंद आएगी।
आर्यन खान की वेब सीरीज में शाहरुख नहीं करेंगे कैमियो
आर्यन खान के एड की तरह ही फैंस ये उम्मीद लगाकर बैठे थे कि उनकी डेब्यू सीरीज ‘स्टारडम’ में उनके पिता शाहरुख खान का कैमियो होगा। लेकिन इस रिपोर्ट की मानें तो ऐसा नहीं होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि आर्यन खान ने जब से एक्टिंग को छोड़कर डायरेक्शन को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना है, तब से ही शाहरुख खान उनकी सीरीज का हिस्सा बनने के इच्छुक हैं।