India News (इंडिया न्यूज), Aryan Khan Rumored Girlfriend Larissa Bonesi: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड लैरिसा बोन्सी के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया। दोनों को मुंबई में आयोजित न्यू ईयर पार्टी में साथ देखा गया था, जहां उनके साथ कई बॉलीवुड और स्टार किड्स भी मौजूद थे। इस मौके पर लैरिसा बोन्सी सिजलिंग अवतार में पार्टी में नजर आईं।
आर्यन खान ने जहां व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ स्टाइलिश नेवी-ब्लू जैकेट पहना हुआ था, वहीं लैरिसा बोन्सी पिंक मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट जैकेट और सिल्वर हील्स से पूरा किया और मिनिमल मेकअप के साथ खुले बालों में वह और भी आकर्षक लग रही थीं। उनके लुक को खूबसूरत नेकपीस ने भी बढ़ाया। इससे पहले भी आर्यन खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन पिछले साल से चर्चा हो रही है कि वह ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच नजदीकियों को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हैं और अब ये खबर और भी पक्की हो गई है।
लारिसा बोन्सी एक मशहूर मॉडल और बेहतरीन डांसर हैं। उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने ना दे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया, जिनमें गुरु रंधावा के साथ ‘सूरमा-सूरमा’ प्रमुख है। इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में भी काम किया है। उनकी ‘नेक्स्ट एनी’ और ‘थिका’ जैसी फिल्में साउथ के दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं। लारिसा ने सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड में फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में भी काम किया है।
आर्यन खान और लारिसा बोन्सी के अफेयर की चर्चाएं तब तेज हुई जब एक रेडिट यूजर ने देखा कि आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर लारिसा के पूरे परिवार को फॉलो किया है। इसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें और भी ज्यादा चर्चा में आ गईं। आर्यन खान फिलहाल एक नई सीरीज के निर्देशन की तैयारी कर रहे हैं, जो 2025 में रिलीज हो सकती है। वहीं, बॉलीवुड और म्यूजिक वीडियो के जरिए लैरिसा बोन्सी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
इस साल न्यू ईयर पार्टी में आर्यन और लैरिसा की नजदीकियों ने एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दे दी है। आर्यन जहां अपनी अगली सीरीज पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं लैरिसा बॉलीवुड में अपनी पैठ मजबूत करने में लगी हैं।
राजस्थान बना मिसाल, भरतपुर संभाग में अपराधियों पर ऑपरेशन एंटी वायरस पड़ा भारी, इतनी फीसदी की आई कमी
ऐसी भी खबरें हैं कि इजरायल ईरान पर हमला कर सकता है क्योंकि यमन के…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Case Delhi: चीन में पिछले कई दिनों से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस…
Benefits of Basil Extract With Warm Water: तुलसी अर्क में एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते…
Shaurya Samman 2025: लखनऊ में आयोजित शौर्य सम्मान में देश के कई वीर सपूतों को…
Stock Market Crash Reason: बेंगलुरु में देश का पहला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) केस पाए जाने…
Shaurya Samman 2025: देश की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों को शौर्य सम्मान से…