India News (इंडिया न्यूज़), Aryan Khan-Larissa Bonesi, दिल्ली: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी खबर आती रहती है। ऐसे में आर्यन खान और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी के साथ उनके रिश्ते की खबर भी वायरल होती जा रही है। ऐसे में एक्ट्रेस को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है।

  • लारिसा बोन्सी को पैपराजी ने किया स्पॉट
  • मुबंई की सड़को पर आई नजर
  • इस लुक में आई नजर

Armaan Malik कर रहे हैं रेडियो शो की शुरुआत, Apple Music पर पहले भारतीय का शो

लारिसा बोन्सी को मुंबई में किया गया स्पॉट

बता दे कि आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी को मुंबई बांद्रा की सड़कों पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस पैपराजी से अपनी आंखें छुपाते नजर आ रही थी। एक्ट्रेस ने इस दौरान व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्राउन लेदर मिनी स्कर्ट पहनी थी और साथ में लोंग बूट्स को कैरी किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को एनहांस करने के लिए बालों को खुला छोड़ और हल्का मेकअप किया था। Aryan Khan-Larissa Bonesi

साथ ही वह पैपराजी के कैमरा के सामने फोन पर बात करते हुए नजर आई और उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट थी।

फ्लर्टी डीएम के दावों के बीच Shoaib Malik-Sana Javed के इंटरनेट पीडीए ने खींचा ध्यान, कमेंट में लुटाया प्यार

India News H5N1 Bird Flu: कोरोना से भी ज्यादा घातक H5N1 वायरस, एक्सपर्ट्स ने दी बड़ी चेतावनी

आर्यन की फिल्म में आएंगी नजर Aryan Khan-Larissa Bonesi

इसके साथ ही बता दें कि लारिसा बोन्सी को आर्यन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के अदंर देखा जाने वाला है। वहीं उनके प्यार की खबर भी फिल्म के सेट से ही उठना शुरू हुई है।