(इंडिया न्यूज़, Shark Tank India 2): अमेरिका का पॉपुलर शार्क टैंक रियलिटी शो को खूब प्रसद्धि मिलने के बाद भारत में भी शार्क टैंक के इंडियन संस्करण को पिछले साल सोनी टीवी पर शुरुआत हुई थी। इस शो में न्यू बिज़नेस स्टार्टअप वाले एंटरप्रेन्योर, शार्क निवेशकों जजों के एक समूह को व्यावसायिक प्रस्तुतियाँ देते है। इस शो में अमन गुप्ता, विनीता सिंह, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, नमिता थापर और अमित जैन को शार्क के रूप में शो के जज है, जो तय करते हैं कि किसकी कंपनी में निवेश करना है या नहीं।

सबसे बड़ा ऑफर 

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि, दो एंटरप्रेन्योर ने साथ में मिलकर Medulance नाम से एक बिजनेस शुरू किया, जो हेल्थ से जुड़ा हुआ है। एंटरप्रेन्योर के मुताबिक, लास्ट ईयर उनकी कंपनी का रेवेन्यू 24 करोड़ रुपये था और 24 प्रतिशत का उन्हें प्रोफिट मिला है। शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के मालिक अनुपम मित्तल ने उनसे पूछा कि, वह यहां क्यों आए हैं?

आपको बता दें, एंटरप्रेन्योर ‘शार्क’ के जजेस को अपनी कंपनी के 5 प्रतिशत इक्विटी के बदले 5 करोड़ रुपये का ऑफर देते हैं, जिसे सुन सभी जजेस के कान खड़े हो जाते हैं। ‘कार देखो’ के को-फाउंडर अमित जैन भी उनके ऑफर से शॉक हो जाते हैं। अनुपम मित्तल कहते हैं कि, ‘शार्क टैंक इंडिया’ के इतिहास में ये सबसे बड़ा ऑफर है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, उन्हें जजेस ये ऑफर एक्सेप्ट करते हैं या नहीं।