India News (इंडिया न्यूज़), Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Leagl Notice by Asaram Bapu Trust: हाल ही में एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Banda Kaafi Hai) का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके बाद मंगलवार, 9 मई को फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है। बता दें कि ये नोटिस संत श्री आसाराम जी चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से भेजा गया है, जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड से फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में मनोज बाजपेयी, पीसी सोलंकी के किरदार में हैं, जिन्होंने एक नाबालिग लड़की को इंसाफ दिलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक आध्यात्मिक गुरु पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगता है और POCSO कानून के तहत उनकी गिरफ्तारी होती है।
इस फिल्म में वकील बने मनोज बाजपेयी अदालत में बच्ची के लिए लड़ते हैं और इस प्रक्रिया में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ता है। ये फिल्म 23 मई को जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
अधिवक्ता सत्य प्रकाश शर्मा की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि उनके लिए (आसाराम) रावण और दुष्कर्मी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो उनके धार्मिक चरित्र का अपमान है। फिल्म की रिलीज से मेरे क्लाइंट की देश और विदेश में छवि धूमिल होगी, जिससे फॉलोअर्स और समर्थक नाराज हो सकते हैं और कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है।
इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है कि राजस्थान हाई कोर्ट में सजा के खिलाफ अपील लम्बित है और फिल्म से मेरे क्लाइंट की निजता पर असर पड़ सकता है। बता दें, आसाराम बापू दुष्कर्म के मामले में जोधपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।
बता दें कि सह निर्माता आसिफ शेख ने इस नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारी लीगल टीम इसका जवाब देगी। हमने एडवोकेट पीसी सोलंकी की बायोपिक के राइट्स हासिल किए हैं। ये उन्हीं की बायोपिक फिल्म है। अब इस नोटिस की कॉपी निर्माता विनोद भानुशाली, मनोज बाजपेयी, जी स्टूडियोज, निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की को भी भेजी गई है।
NPS Investment Plan: नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) हर भारतीय नागरिक के लिए एक बेहतरीन रिटायरमेंट…
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Gas Tragedy: मध्य प्रदेश में इंदौर के पीथमपुर क्षेत्र में रामकी…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Patta Case: किसी ने सही कहा है कि भले ही…
India News (इंडिया न्यूज), Namo Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत'…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी से महाकुंभ मेला…
इजरायल हमास वार के शुरू होने के बाद से ही अमेरिका ने इजरायल का साथ…