India News (इंडिया न्यूज़), Ashish Vidyarthi On Trolling, दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ से दूसरी शादी रचा ली थी। आशीष ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई, दोनों इस साल की मई में शादी के बंधन में बंधी थी। शादी के दौरान सिर्फ खास दोस्तों और परिवार के लोग को ही बुलाया गया था। शादी के बाद कपल को काफी ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा। ऐसे में आशीष जब भी सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर पोस्ट करते हैं। तो उसे पर ट्रेलर्स का वार जरूर होता है और अब इसको लेकर आशीष और रूपाली ने रिएक्ट किया है।
शादी कई महीना बाद आशीष और रूपाली ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रोलर्स और नेगेटिव कमेंट करने वालों को लेकर रिएक्ट किया है। मीडिया से हुई बातचीत के दौरान दोनों ने ट्रोलर्स को लेकर बात की जब रूपाली से पूछा गया की नेगेटिव कॉमेंट पढ़ते हुए उन्हें कैसा लगता है तो उन्होंने कहा, “मैं इस पर ध्यान नहीं देती हूं क्योंकि उन लोगों को मैं नहीं जानती हूं। उन्होंने वह देखा है जो नॉर्मल लोगों के लिए सामान्य नहीं क्योंकि उन्हें इस बारे में नहीं पता है”
इसके आगे रूपाली ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “मैं बाहर जाकर लोगों को कोई क्लेरिटी नहीं दे दूंगी, यह मुझे प्रभावित नहीं करता है। क्योंकि मैं ज्यादा कमेंट नहीं पढ़ती हूं। मेरे करीबी लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं मुझे किसी की पुष्टि की जरूरत नहीं है” वही आशीष ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा, “प्यार और स्नेह वाली दो चीज़ें, आपको कोई बात साबित करने की ज़रूरत नहीं है। हम दोनों वहां किसी बात को साबित करने के लिए नहीं थे। न परेशान हों, न गुस्सा हों, बल्कि कुछ ऐसा करें जिससे आपको ख़ुशी मिले”
इसके साथ ही एक्टर आशीष विद्यार्थी के बारे में बताएं तो उन्होंने 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सिनेमा में अपना नाम बन चुके हैं। वहीं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1986 के दौरान की थी।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…