India News (इंडिया न्यूज़), Ashish Vidyarthi, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 की उम्र में दूसरी शादी रजा ली है। वही जैसे ही उनकी शादी की खबरें सामनें आईं तो उन्हें लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें की जाने लगी। कुछ लोगो ने उनकी उम्र पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ पर सवाल के वार कर दिए। लेकिन अब आशीष विद्यार्थी ने चुप्पी तोड़ दी है और अपनी बात सामने रखी है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर हर एक सवाल का जवाब करारा जवाब दिया है। वही आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी शादी, वाइफ और बेटे अर्थ विद्यार्थी को लेकर कई सारी बातों को साझा किया हैं।
अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर आशीष विद्यार्थी ने वीडियो शेयर किया। वही वीडियों में उन्होंने कहा, ‘हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और हम सबकी अलग जरूरतें हैं। सबके पास अलग-अलग अवसर भी हैं। सब अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं। मगर एक चीज कॉमन है, हम सभी अपनी जिंदगी को खुशी खुशी जीना चाहते हैं। ठीक ऐसे ही, मेरी जिंदगी में 22 साल पहले पिल्लो आईं। हम दोनों ने बहुत अच्छी दोस्ती बनाई। पति पत्नी के रूप में ये जर्नी जी। इस दौरान हमारी जिंदगी में प्यारा बेटा आया अर्थ यानी मोगली।’
आशीष विद्यार्थी ने तलाक पर भी बात करते हुए साझा किया कि ‘इस 22 साल की जर्नी के दौरान ढाई साल या दो साल पहले हमने ये पाया कि जो चीजें हम भविष्य की ओर देखते हैं वह बिल्कुल अलग-अलग है। हम दोनों ने कोशिश की कि इन डिफरेंस को दूर करें। मगर ये नहीं चाहते थे कि कोई भी किसी पर हावी हो। अंत में हमने ये पाया कि जिस तरह हमने 22 साल जीए हैं, उसी तरह आगे भी रहे। हम नहीं चाहते थे कि खुद को या दूसरो को दिखाने के लिए हम यूं साथ-साथ रहने के ढोंग करें। हमने बहुत सारे ऐसे उदारण देखें हैं जो लोग अलग रहते हुए भी एक शादी में रहने का दिखावा करते हैं। मगर हम दोनों ही ऐसे नहीं हैं। बस इसीलिए हमने अलग होने का सोचा।’
वही पत्नी राजोशी बरुआ से अलग होने पर आशीष विद्यार्थी ने कहा, ‘अब हमारी राहें अलग होंगी। दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला लिया। हमारे बीच में कोई नाराजगी या लड़ाई झगड़ा नहीं है। दोनों ने बेटे और कुछ करीबी लोगों के साथ बैठकर बातचीत की और जिंदगी में नया कदम उठाया। जिंदगी वो है जिसमें हम जिंदगी में खुश रहे।’
दूसरी शादी पर अपनी चुप्पी तोड़ते बुए आशीष ने बताया कि उनकी मुलाकात कब और कैसे रुपाली बरुआ से हुई थी। उन्होंने कहा, ‘मैं जिंदगी की इस राह में अकेले नहीं रहना चाहता। इस बीच मुझे रुपाली बरुआ मिलीं। एक साल से हम लोग बातचीत करते आए हैं। फिर मुझे लगा कि मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं। मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता था। इसीलिए हमने शादी का फैसला लिया। 50 साल की रुपाली हैं तो मैं 60 का नहीं बल्कि 57 साल का हूं। उम्मीद करता हूं कि आपका आशीर्वाद बना रहेगा।’
खबरों के मुताबिक आशीष विद्यार्थी ने 25 मई 2023 को असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी रजा ली है। वही दोनों की यह कोर्ट मैरिज हुई है। वहीं आशीष और उनकी पहली पत्नी राजोशी ने करीब 7 महीने पहले ही तलाक की अर्जी डाली थी।
ये भी पढ़े: द केरल स्टोरी के बाद इस फिल्म पर शुरू हुआ विवाद, पश्चिम बंगाल की सच्चाई को दिखाने का दावा करती है फिल्म
भारत चीन की घेरने वाली चाल उसी पर आजमा रहा है। आसपास के समुद्री इलाके…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…