India News (इंडिया न्यूज), Ashmit Patel Birthday: बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अश्मित का जन्म 13 जनवरी 1978 हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म इंतेहा से की थी। फिर वह साल 2004 में मर्डर फिल्म में नजर आए। वहीं, अश्मित पटेल एक्टिंग से ज्यादा अफेयर और अभिनेत्री के साथ लीक हुए MMS के साथ चर्चा में बने रहे हैं।
निर्देशक के तौर पर किया करियर की शुरुआत
बता दें कि, अश्मित पटेल कांग्रेस की मशहूर नेता रजनी पटेल के बेटे हैं। अश्मित पटेल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से किया और फिर अमेरिका से की है। बॉलीवुड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक की थी। उन्होंने सह निर्देशक के तौर पर आप मुझे अच्छे लगने लगे, आवारा पागल दीवाना, राज और फूटपाथ में काम किया था। इसके साथ ही अश्मित पटेल इंतेहा, मर्डर, सिलसिले, फाइट क्लब, दिल दिया है और कुड़ियों का जमाना है फिल्म में अभिनय कर चुके हैं।
बिग बॉस से अश्मित आए चर्चा में
अश्मित पटेल साल 2010 में प्रसारित बिग बॉस 4 में भाग लेने के बाद सबसे अधिक चर्चा में आए थे। उनका नाम इस शो में भाग ले रही पाकिस्तान की कंट्रोवर्सी क्वीन वीणा मलिक से जुड़ा था। दोनों रोमांस की वजह से सुर्खियों में रहे थे। वीणा मलिक ने भी तब बिग बॉस की वजह से देश में खूब सारी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी. वीना मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, बिग बॉस सीजन 4 के दौरान अश्मित पटेल उनकी इनरवियर तक धोते थे। मैंने अश्मित से कभी प्यार नहीं किया बल्कि वही मेरे पीछे पड़ा हुआ था।
लीक हुआ एमएमएस
अश्मित का विवादों से गहरा नाता है। उनका अभिनेत्री रिया सेन के साथ एक अश्लील एमएमएस वायरल हो गया था। यह एमएमएस एक होटल के कमरे का था। इस अश्लील एमएमएस वायरल होने के बाद अश्मित और रिया सेन को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। इन दोनों ने एमएमएस को फर्जी बताया था। रिया सेन ने तब कहा कि, उन्हें इस एमएमएस की वजह से बहुत सारा नुकसान हुआ था तो वहीं अश्मित पटेल पर फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस कदम को उठाने का आरोप था।
ये भी पढ़े-
- Vastu Shastra: घर में नल का टपकना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
- Lohri 2024: शादी के बाद पहली लोहड़ी है तो नवविवाहित जोड़े इन बातों का रखें खास ख्याल, जाने क्या करें और क्या न करें