India News (इंडिया न्यूज़),Ashneer Grove, दिल्ली: नेशनल टेलीविजन पर आने वाला लोकप्रिय शो “शॉर्क टैंक इंडिया” जिसमें दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिला था। इसके सीजन वन मे सुर्खियां बटोरने वाले जज और ‘भारत पे’ के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते है। और खासकर अशनीर का डायलॉग ‘दोगलापन’ और सबसे मजेदार बात तो ये हैं की इस डायलॉग ‘दोगलापन’ पर शार्क अशनीर ग्रोवर ने एक बुक पब्लिश की है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर अशनीर ना अपनी बुक और ना ही शॉर्क टैंक इंडिया की वजह से छाए हुए है।
सोनू के साथ ही अशनीर बने रोडिज के नए जज
दरअसल इस समय एंग्री नेचर के लिए मशहूर अशनीर का सुर्खियों में छाने की वजह कुछ और है। बता दें, एमटीवी के मशहूर रियलिटी शो रोडिज के नए सीजन का नया प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया रिलीज हुआ है। जिसे देखते ही इंटरनेट यूजर्स को झटका लग गया है, क्योंकी इस बार लीडर की कुर्सी पर सोनू सूद के साथ-साथ अशनीर ग्रोवर भी नजर आएंगे। जिसे देख फैंस का दिमाग हिल गया है। वही प्रोमो की एक क्लिप में अशनीर के तेवर साफ-साफ देखे को मिल रहा है।क्योंकि वो किसी से कहते हैं भीख ही माँग रहा है ना। भाई ले लो मेरेको। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर अपने-अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
रोडिज का नया प्रोमो देखें
यह भी पढ़ें: मनोरंजन के महाडोज से भरा होगा ये महीना, OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज