India News (इंडिया न्यूज़), Ashnoor Kaur New House, दिल्ली: टीवी की दुनिया में चाइड एक्ट्रेस की तौर पर नजर आने वाली अशनूर अब बड़ी हो चुकी है। वहीं अब वह टेलीविजन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक बन चुकी है। इसके साथ ही बता दें कि अपनी अमेजिंग एक्टिंग स्किल की शुरुआत 2009 में सीरियल ‘झांसी की रानी’ से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हुई थी। जिसके बाद उन्होंने ‘साथ निभाना साथिया’, ‘पटियाला बेब्स’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ जैसे कई सीरियल में काम कर अपनी पहचान बनाई है। इतनी मेहनात करते हुए 19 साल की अशनूर ने अपने नाम पर एक नया घर खरीदकर सभी को चौका दिया है।

ड्रीम होम के सपने को किया पूरा

हाल में ही अशनूर कौर ने अपने सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम पर फैंस को तस्वीर शेयर कर सरप्राइज दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने नए घर की तस्वीरों शेयर कर है, जी हां अशनूर ने अपना सपनों को पूरा करते हुए आशियाना घर खरीदा लिया है और कंस्ट्रक्शन साइट से इसकी पहली झलक शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस को अपने अंडरकंस्ट्रक्शन घर की बालकनी में पोज देते हुए देखा जा सकता है।

अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीरें की शेयर

अशनूर द्वारा शेयर कि बाकी की तस्वीरों में उनको कैमरे में पोज देत देखा जा सकता है। पोज देने के साथ एक्ट्रेस ने अपने अंडरकंस्ट्रक्शन घर की झलक भी दिखाई, जिसमें वर्कर को अपने काम में बिजी देखा गया। इसके साथ ही बता दें कि तस्वीरों में अशनूर पर्पल कलर का चिकनकारी कुर्ता पहने दिख रही है। वही मैचिंग पलाज़ो और दुपट्टे के साथ उन्होंने लुक को झुमके, शीयर मेकअप, चूड़ियां और खुले बालों से कंपलीट किया है। अपनी और घर की तस्वीरें शेयर करते हुए अशनूर ने लिखा, “नया महीना, नई शुरुआत, नया घर, कुछ दिन और, ग्रेटफुल”

सेलेब्स और फैंस दी बधाई

इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद एक्ट्रेस के इंडस्ट्री से कई फ्रेंड्स और वेलविशर्स ने उन्हें बधाई दी है। जिसमें अविनाश मुखर्जी, कनिका मान, शांतनु माहेश्वरी जैसे एक्टर्स शामिल है।

वहीं इससे पहले मीडिया को दिए अफने इंटरव्यू में अशनूर ने अपने नए घर की खबर की पुष्टि की थी और शेयर करते हुए कहा, “मैंने एक नया घर बुक किया है और यह मेरा सपनों का घर है। यह अंडर कंस्ट्रक्शन है। यह अच्छा लगता है क्योंकि यह दर्शाता है कि आप बड़े हो रहे हैं, अपने काम खुद कर रहे हैं। कड़ी मेहनत का फल मिलता है। घर अगले साल की पहली छमाही तक तैयार हो जाएगा”

 

ये भी पढ़े: