India News (इंडिया न्यूज़), Ashnoor Kaur New House, दिल्ली: टेलीविजन की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस अशनूर कौर ने काफी कम उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था और उन्होंने टेलीविजन की धारावाहिक में काम कर कर अपना नाम कमाया है। बता दे की अशनूर ने मात्र 5 साल की उम्र से ही सीरियस में काम करना शुरू कर दिया था। उनका पहला शो झांसी की रानी था। जिसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की एक्ट्रेस ने साथ निभाना साथिया, पटियाला बेब्स, यह रिश्ता क्या कहलाता है, ना बोले तुमने मैंने कुछ कहा.. जैसे कई सीरियस में देखा गया है। ऐसे में उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से सपनों के शहर मुंबई में अपना खुद का घर खरीद लिया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
हमारे समाज में कहा जाता है कि किसी भी इंसान के लिए उसका खुद का घर खरीदना सबसे बड़ी बात है और इस सपने को आज उन्होंने काफी कम उम्र में ही पूरा कर लिया बता दे की 11 अक्टूबर 2023 को अशनूर ने अपने नए घर की कुछ झलकियां फैंस के साथ साझा करें, अशनूर अपने नए घर में माता-पिता के साथ केक काटे और पूजा करते नजर आए।
इसके साथ ही उनके घर में कई रिश्तेदारों का भी ताता लगा हुआ था। जो उनकी खुशी में शामिल हुए, इसके साथ ही अशनूर ने तस्वीर को शेयर करते हुए एक नोट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हमें घर खरीदने हैं लेकिन इस घर बनाने के लिए परिवार की जरूरत है, पावर डांस और हंसी के साथ हम अपने नए घर में प्रवेश करते’
इसके साथ ही बता दे कि मीडिया से हुई बातचीत के दौरान अशनूर कौन ने अपने नए घर के बारे में कहा जब आप मुंबई में अपना घर खरीदने हैं। तो यह हमेशा अच्छा होता है। हर किसी का इस शहर में अपना घर होने का सपना होता है। मैं भी एक शानदार कार खरीदी है और लोगों को लग सकता है कि मुझे यह सब कम उम्र में ही है मिल गया लेकिन फर्क है कि मैं एक दशक से बहुत कड़ी मेहनत कर रही हूं। मेरे लिए बोर्ड परीक्षा देना, अच्छी ग्रेड लाना, मुंबई में दूर दराज के स्थान पर शूटिंग करना, आसान नहीं रहा इसलिए मेरी सफलता आसान नहीं रही।
ये भी पढे़:
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…