India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas Salaar Clash With Shah Rukh Khan Dunki: प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार पार्ट 1’ (Salaar Part 1) का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहें हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट बहुत पहले हो गई थी, लेकिन रिलीज होते-होते बहुत देरी हो गई। हालांकि, अब जब फिल्म रिलीज हो रही है तो इस फिल्म के कॉम्पटीशन में 2 और बड़ी फिल्में हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) और ‘एक्वामैन 2’, जो हॉलीवुड फिल्म है। अब ‘सालार’ के प्रोड्यूसर ने बताया कि क्यों उन्होंने इन दोनों फिल्मों के साथ ‘सालार’ को रिलीज करने का फैसला किया।
आपको बता दें कि फिल्म ‘सालार’ पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया, तो इसके पीछे क्या वजह रही? प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने कहा, “एक फीचर फिल्म में काफी काम होता है चाहे म्यूजिक हो, वीएफएक्स, डबिंग, साउंड। जब हम इन चीजों को जोड़ते हैं, हमें महसूस हुआ कि थोड़ा टाइम लगेगा। हमने वीएफएक्स की टीम को अगस्त के मिडल तक की डेडलाइन दी थी। लेकिन हमें मिड तक सिर्फ 50 प्रतिशत वीएफएक्स ही मिला था। उस वक्त हमें समझ आया कि हम फिल्म को 28 सितंबर को रिलीज नहीं कर सकते हैं। हमने फिर फिल्म पोस्टपोन करने का फैसला किया।”
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, “इसके बाद हमने सितंबर 2023 से मई 2024 तक की डेट देखीं, जो डेट हमें सही लगी वो थी 22 दिसंबर। हां कई बॉलीवुड फिल्में और कुछ और फिल्में भी उस दिन रिलीज हो रही हैं, लेकिन दिसंबर एंडिंग है तो लोग हॉलीडे एंजॉय करेंगे। बस इस वजह से ही फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज की जा रही है।”
‘डंकी’ और ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और ‘सालार’ 22 दिसंबर को। ऐसा कहा गया कि इस डेट को ज्योतिष कारण की वजह से फाइनल की गई है तो क्या ये सच है? इस पर विजय बोले, “हां हम कुछ चीजों पर विश्वास करते हैं। हम 10-12 साल से ऐसे ही डेट फाइनल करते हैं और आगे भी ऐसा करेंगे। ऐसे ही हमने 22 दिसंबर डेट को फाइनल किया।”
Read Also:
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…