India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhaskar on Kangana Ranaut Slap Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का थप्पड़ कांड मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इस घटना को लेकर कईं खबरें सामने आ चुकी हैं। बता दें कि कंगना के सपोर्ट में अब तक कई लोगों ने अपनी बात रखी, तो कुछ ने CISF कर्मी कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) का समर्थन करते नजर आए। अब तक बी टाउन से भी कई सेलेब्स ने इस थप्पड़ कांड पर अपनी बात रखी है।
कंगना रनौत के समर्थन में अब तक शेखर सुमन (Shekhar Suman), अनुपम खेर (Anupam Kher), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और यहां तक कि करण जौहर (Karan Johar) ने भी थप्पड़ कांड मामले पर अपना बयान दिया है। अब इसी बीच कंगना रनौत के थप्पड़ कांड मामले पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी उतर आईं हैं। उन्होंने कंगना के स्लैप इंसीडेंट पर अपने दिल की बात ही कही है।
कंगना के थप्पड़ कांड मामले पर स्वरा भास्कर ने कही ये बात
Kalki 2898 AD से भैरव एंथम गाने का प्रोमो हुआ आउट, Prabhas-Diljit Dosanjh ने मचाया धमाल – India News
हाल ही में सामने आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कहा कि कंगना के साथ जो भी हुआ, वो गलत था। स्वरा भास्कर ने कहा, “कंगना के साथ जो भी हुआ, उसे कोई जस्टिफाई नहीं करेगा। उनके साथ जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स को लेकर लोग जो भी कह रहे थे, उन्हें वह नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि ये वो लोग हैं, जो लिंचिंग को जस्टिफाई करते हैं।”
इसके आगे स्वरा भास्कर ने कहा, “कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। इस देश में कितने लोगों ने जान गंवाई है। उनकी हत्या की गई, ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगे में लोगों को मारा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग तक हुई है। जो लोग ये सारे एक्ट्स को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना के केस में हमें मत सिखाओ।”
कंगना के पुराने वीडियो पर भी स्वरा का मिला सपोर्ट
इसके अलावा स्वरा भास्कर ने कंगना के पुराने बयान पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा, “लोग कंगना के पुरानी ट्वीट्स निकाल रहे हैं, जहां वह विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ वाले मामले को सपोर्ट कर रही हैं। कंगना के केस में दिक्कत यह है कि उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा को जस्टिफाई किया है। कंगना ने कहा था कि अगर उनकी मां और बहन को लेकर कोई बोलेगा को वह भी थप्पड़ मार देतीं। तो अब आप क्या कहोगे? कंगना के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ। मगर जिसने ऐसा किया, उसे सस्पेंड कर दिया गया है, तो इंसाफ हो गया।”