India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Praises PM Narendra Modi, मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दिल खोलकर तारीफ की है। बता दें कि आमिर खान ने दिल्ली में हुए नेशनल कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पीएम की प्रशंसा की है। इस दौरान आमिर खान ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि ये इस तरह से लोगों पर गहर प्रभाव छोड़ता है। अब इस इवेंट से आमिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो शो ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहें हैं। इस खास मौके पर बुधवार, 26 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जहां कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। इनमें आमिर खान और रवीना टंडन जैसे कई हिंदी सिनेमा के सेलेब्स भी दिखाई दिए।
इस कॉन्क्लेव में आमिर खान ने मीडिया से बात की। इस दौरान आमिर खान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो ‘मन की बात’ को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए आमिर खान ने शो की तारीफ की और पीएम के इस कदम को महत्वपूर्ण बताया है। आमिर खान ने कहा, “मन की बात का भारत के लोगों के ऊपर गहरा प्रभाव पड़ा है। ये बहुत ऐतिहासिक चीज हुई है, जो प्रधानमंत्री ने की है।”
‘मन की बात’ को लेकर आमिर खान ने आगे कहा, “ये कम्युनिकेशन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे देश के लीडर ने किया है। महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, विचार रखते हैं, सुझाव देते हैं, नेतृत्व करते हैं। आप इस तरह कम्युनिकेशन के जरिए लीड करते हैं। आप अपने लोगों को बताते है कि आप किस ओर देख रहें हैं, भविष्य को लेकर आपका नजरिया क्या है, आप इसमें किस तरह-से सपोर्ट चाहते हैं। ये एक जरूरी बातचीत होती है जो मन की बात में होती है।”
इसके आगे आमिर खान से ये भी पूछा गया कि क्या मोदी जी रेडियो शो में केवल अपने मन की बात करते हैं। इसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा, “मुझे लगता है कि ये उनका विशेषाधिकार है, क्योंकि वो ऐसा कर रहें हैं। ये उनका अपना तरीका है सुनने का कि लोगों को क्या कहना है, देश भर के लोगों से जुड़ते हैं। मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही जरूरी पहल है।”
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…