Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की लाडली बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि इन लव बर्ड्स की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में हुई है, जिसमें फिल्मी जगत और क्रिकेट की दुनिया के चुनिंदा सितारों को बुलाया गया। अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी काफी धूमधाम से की गई है।
इसी के साथ उनकी शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहीं हैं। इस कपल की शादी को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहें हैं। वहीं, अब इस कपल के ग्रैंड रिसेप्शन की भी खबर सामने आ रहीं है।
मुंबई में होगा अथिया-राहुल का ग्रैंड रिसेप्शन
आपको बता दें कि अथिया-राहुल का मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन होनो वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रिसेप्शन में 3000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। इसमें ना सिर्फ बॉलीवुड शामिल होगा बल्कि राजनेताओं और क्रिकेटर्स भी शामिल होंगे।
मीडियाकर्मियों में बांटी मिठाई
अथिया शेट्टी अपनी शादी में काफी खूबसूरत नज़र आई। वहीं, के एल राहुल भी दूल्हे की शेरवानी में काफी हैंडसम नज़र आए। बता दें कि के एल राहुल दोपहर करीब 2:30 बजे बारात लेकर आए और करीब 4 बजे अथिया के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान के साथ बाहर आए। उन्होंने ट्रेडिशनल साउथ कुर्ता ड्रेस और लुंगी पहनी थी। वहीं, अहान व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए। शादी संपन्न होने के बाद सुनील और अहान शेट्टी ने मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटी।
हनीमून प्लान को लेकर हुआ खुलासा
खबरों के मुताबिक, यह कपल शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएगा। कहा जा रहा है कि कपल के अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स है, जिसके चलते दोनों ने अपने हनीमून को कुछ वक्त के लिए शेड्यूल कर दिया है।