Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी सुर्खियों में है। खबरो के मुताबीक कपल एक दुजे के हो गए हैं उन्होंने सोमवार, 23 जनवरी को खंडाला में सात फेरे लेकर शादी की। खास बात ये हैं कि इस खास शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कुछ जानें माने चेहरों ने शिरकत करके चार चांद लगा दी। बता दें शादी में अनुपम खेर-अंशुला कपूर पहुंचे थे। मेहमानों की लिस्ट में उनका भी नाम था। इसके अलावा अथिया की दोस्त और स्टार किड्स कृष्णा श्रॉफ और अंशुला कपूर, क्रिकेटर ईशांत शर्मा भी शादी का हिस्सा बने। कृष्णा, जैकी श्रॉफ की बेटी हैं और अंशुला, बोनी कपूर की।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में नो फोन पॉलिसी रखी गई थी। शादी की तस्वीरें और वीडियोज लीक ना हो इसको ध्यान में रखकर सभी लोगों के फोन के कैमरे पर स्टीकर्स लगाए गए थे। बता दें सुनील शेट्टी ने घर के बाहर मौजूद मीडिया के लोगों के लिए खाने और ठंडे पानी का इंतजाम किया था। सुनील शेट्टी चाहते थे कि उनकी बेटी अथिया और केएल राहुल की शादी को कवर करने जितने भी मीडिया के लोग वहां पहुंचे हैं उनका अच्छे से ख्याल रखा जाए। सुनील शेट्टी ने मीडिया वालों के लिए टेंट भी लगवाया। रविवार रात संगीत सेरेमनी के बाद सुनील शेट्टी ने सभी पैपराजी को चिकन बिरयानी खिलाई थी।
भले ही कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में हो रही है। लेकिन ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो शादी के एक या दो महीने बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी का मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा जाएगा। कपल के रिसेप्शन में बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, बिजनेस और राजनीति की दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिसेप्शन में 3 हजार मेहमानों को इन्विटेशन दिया जाएगा।
देखें तस्वीरें –
ये भी पढ़ें – सलमान खान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ की टीज़र रिलीज़ डेट का किया ऐलान, ‘पठान’ संग पेश होगी झलक