इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Athiya KL Rahul wedding): बीतें 23 जनवरी को खंडाला में एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं, इस शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कुछ जानें माने चेहरों ने शिरकत करके शादी में चार चांद लगाया था।वहीं शादी के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें अपने फैंस के लिए अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने खुद ही शेयर किया था, जो देखते ही देखते तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया था।

वायरल फोटो में इंटरनेट युर्जस का सबसे ज्यादा ध्यान अथिया के कलीरों ने अपनी तरफ खिंच लिया है, दरअसल अथिया के कलीरा को मृणालिनी चंद्रा ने डिजायन किया है। बता दें मृणालिनी चंद्रा अथिया से पहले आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के शादी के कलीरे भी डिजाइन कर चुकी हैं। इस कलीरें की खास बात यह थी कि इनपर 50 से अधिक छोटे-छोटे सूरजमुखी के फुलों के साथ ही सूरज पर संस्कृत में शादी के सात वचन लिखे गए हैं। इसके अलाव, एक सूरज पर अथिया और केएल राहुल की शादी की तारीख 23 जनवरी 2023 भी लिखी हुई हैं।

Also Read: सिड-कियारा संगीत नाइट के बाद अब प्री-वेडिंग फोटो भी हुई लीक!