India News (इंडिया न्यूज़),Jawan 2 , दिल्ली: इन दिनों जवान बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। फिल्म कि भारी सक्सैस के बाद पुरी टीम तो खुश हैं ही पर डायरेक्टर एटली कुमार की खुशी साफ नजर आ रही हैं। अब जवान के फैन इस फिल्म के सिक्वल के इंतजार में बैठे हुए हैं। हाल ही में अपने इंटरव्यू में एटली ने जवान की सीक्वल पर बात की थी। उन्होंने बताया कि जवान में थलपती विजय का कैमयो क्यों नहीं रखा।
साथ ही बता दे की जवान ने 9 दिनों में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। डायरेक्टर एटली कुमार ने जितने भी फिल्में आज तक डायरेक्ट की है, उनका और हमेशा ओपन एंड ही रखा है। यानी उनमें से कई फिल्मो के सीक्वल की गुंजाइश रहती है। लेकिन उन्होंने आज तक अपने किसी भी फिल्म का सीक्वल नहीं बनाया हालांकि उन्होंने जवान के सीक्वल को बनाने के लिए हिंट दिया है।
मीडिया से बातचीत में एटली ने कहा- मेरी हर फिल्म का अंत ओपन रहता है। लेकिन आज तक मैंने कभी अपनी किसी भी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा। साथ ही उन्होंने कहा अगर जवान के लिए मुझे कुछ स्ट्रांग मिलेगा तो मैं पार्ट 2 जरूर बनाऊंगा, मैंने इसका ओपन एंड रखा है, मैं या तो अभी या फिर बाद में जवान का पार्ट 2 लेकर आ सकता हूं।
बता दे कि शाहरुख खान की जवान के आखिरी में विजय सेतुपति के किरदार काली का खत्म करने के बाद शाहरुख खान के दोनों किरदार यानी विक्रम सिंह राठौड़ और आजाद अगले मिशन के बारे में बात करते हैं। जहां से यह पता चलता है कि पुलिस बने संजय दत्त शुरुआत से ही आजाद यानी शाहरूख के बेटे की उसके मिशन में मदद कर रहे थे।
जवान की रिलीज होने से पहले खबर आ रही थी कि थलपति विजय कैमियो करते नजर आएंगे। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद उनका रोल कहीं भी नजर नहीं आया। इस बारे में पूछे जाने पर डायरेक्टर ने कहा- मैंने थलपति विजय से कैमियो करने के लिए क्यों नहीं पूछा इसके एक वजह है मैं शाहरुख और विजय सर के लिए कुछ लिखूगां दोनों ने मेरे करियर को बहुत ही अहम मोड़ दिया है। किसी दिन में शाहरुख और विजय सर के लिए स्क्रिप्ट लेकर आऊंगा और उन दोनों को लेकर एक फिल्म बनाऊंगा।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…