India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की ग्रैंड इंडियन वेडिंग उदयपुर में हो रही है। जहां, आज सुबह से इन सितारों के रिश्तेदारों के आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली से आप नेता और सांसद रहे संजय सिंह और स्पिरिचुअल लीडर बीके शिवानी भी इस शादी में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा फिल्म स्टार भाग्यश्री भी परिणीति चोपड़ा की शादी में हिस्सा लेने उदयपुर पहुंच चुकी हैं। तो वहीं, परिणीति और राघव के करीबी रिश्तेदार भी उदयपुर पहुंचना शुरू हो चुके हैं, जिसके खूब सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

अब इसी बीच परिणीति चोपड़ा की बुआ भी उनकी शादी में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर पहुंच चुकी हैं। परिणीति चोपड़ा की बुआ ने उदयपुर पहुंचते ही वहां मौजूद पैपराजी से बात की। इस बातचीत में परिणीति की बुआ ने उनकी और सांसद राघव चड्ढा की जोड़ी को नंबर 1 बताया है।

परिणीति चोपड़ा की बुआ देंगी सोने का खास गिफ्ट

परिणीति चोपड़ा की बुआ ने पैपराजी से बात करते हुए होने वाले दूल्हा-दुल्हन को जीवन के नए सफर की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बातों ही बातों में ये भी खुलासा कर दिया कि आखिर वो शादी में अपनी भतीजी और होने वाली दुल्हन को क्या तोहफा देने वाली हैं। परिणीति की बुआ ने बताया कि वो एक ज्वेलर हैं। उनका अपना जूलरी का बड़ा बिजनेस हैं तो वो अपनी भतीजी परिणीति चोपड़ा को शादी में सोने के गहने देने वाली हैं।

परिणीति चोपड़ा की शादी के फंक्शन्स

बता दें कि परिणीति चोपड़ा की शादी के फंक्शन्स की शुरुआत धूमधाम से हो चुकी है। परिणीति और राघव की शादी के फंक्शन्स 22 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। जहां बीती रात से जश्न का माहौल है। 23 सितंबर के दिन हल्दी और संगीत का प्रोग्राम रखा गया है। जबकि, 24 सितंबर के दिन ये स्टार कपल पंजाबी रीति-रिवाज से एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाने वाला है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ग्रैंड इंडियन वेडिंग की झलकियां सोशल मीडिया के जरिए फैंस को लगातार दिखाई दे रहीं हैं।

 

Read Also: दिशा परमार अस्पताल से हुई डिस्चार्ज, राहुल वैद्य को मिला बर्थडे गिफ्ट (indianews.in)