India News (इंडिया न्यूज़), Avika Gor , दिल्ली: साल 2013 में तेलुगु फिल्म ‘उय्यला जम्पाला’ के साथ अपनी करियर की शुरुआत कर ‘सिनेमा चूपिष्ठ मावा’, ‘केयर ऑफ फुटपाथ 2’, ‘एकादिकी पोथावु चिन्नावदा’, ‘राजू गरी गढ़ी 3’, और टीवी शो ससुराल सिमर में रोली का किरदार निभा घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अविका कौर जल्द ही ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।
कृष्णा भट्ट के डायरेक्शन, लोनेरेंजर प्रोडक्ट्स और हाउसफुल मोशन पिक्चर्स में बनी यह फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
‘बालिका वधू’ से मिली पहचान
बता दें, टीवी शो ‘बालिका वधू’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत कर अविका कौर ने ‘ससुराल सिमर का’ में करीब 5 साल तक रोली का किरदार निभा शो से जुड़ी रहीं। और हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अविका से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने करियर में कोई ऐसा रोल किया है, जिसने उनके अंदर झुंझलाहट पैदा कर दी हो कि उन्होंने वो किरदार क्यों किया?
अविका ने ‘ससुराल सिमर का’ को बताया बेतुका
इस सवाले के जवाब में अभिनेत्री ने ‘ससुराल सिमर का’ शो के कुछ सींस को याद कर उन्हें बेतुका बताते हुए कहा की-“ससुराल सिमर का में रोली का कैरेक्टर, क्योंकि उसमें बहुत कुछ हुआ। मैंने भूत से कहा कि कानून अपने हाथ में मत लो। मेरे पेट में त्रिशूल घोंपा गया। उसमें इंपॉसिबल चीजें हो रही थीं। तीन बार तो मैं मरकर वापस आई हूं। 50 बार किडनैप हो चुकी हूं। 6-7 शादियां हुईं। उस शो में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ है। तीन बार एक ही शख्स के साथ शादी हुई थी और तीन बार किसी और के साथ होते-होते रह गई। मुझे ऐसा लगता था कि मेरी लाइफ में कितना टेंशन है।”
यह भी पढ़ें: आदिपुरुष के एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन बिकी इतने करोड़ की टिकटें