India News (इंडिया न्यूज), Ayesha Jhulka On Divya Bharti Death: बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा दिव्या भारती की रहस्यमयी मौत आज भी कई सवाल खड़े करती है। 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली दिव्या भारती की जिंदगी जितनी चमकदार थी, उनका अंत उतना ही दुखद। हाल ही में एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने दिव्या भारती से जुड़ा एक ऐसा वाकया साझा किया, जिससे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आयशा जुल्का ने बताया कि जब फिल्म ‘रंग’ की स्क्रीनिंग हो रही थी, तब उन्हें दिव्या भारती की मौजूदगी का एहसास हुआ। उन्होंने इस अनुभव को डरावना बताते हुए कहा कि जब स्क्रीन पर दिव्या भारती का दृश्य आया, तो स्क्रीन अचानक गिर गई। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए, लेकिन आयशा इस घटना से इतना घबरा गईं कि कई दिनों तक सो नहीं सकीं।

आयशा और दिव्या भारती की गहरी दोस्ती

फिल्म ‘रंग’ में दिव्या भारती और आयशा जुल्का ने बहनों का किरदार निभाया था। असल जिंदगी में भी दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। आयशा ने बताया कि ‘वक्त हमारा है’ के सेट पर दिव्या भारती अक्सर आती थीं। कभी मैचिंग शूज लातीं, तो कभी कोई और चीज। एक बार जब उन्होंने देखा कि आयशा ने बिंदी नहीं लगाई है, तो वे तुरंत मेकअप रूम से बिंदी लेकर आईं और उन्हें दी।

पकड़ी गई Seema Haider की चाल? जानें बेटी को भारत और पाकिस्तान में मिलेगा क्या अधिकार…खुल गया नया रास्ता

डबिंग के दौरान रो पड़ीं आयशा

आयशा जुल्का ने बताया कि फिल्म ‘रंग’ के लिए जब वह डबिंग कर रही थीं, तब दिव्या भारती के साथ वाले सीन को डब करते समय वह खुद को संभाल नहीं पाईं। वे फूट-फूटकर रोने लगीं और डबिंग रोकनी पड़ी। इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से झकझोर दिया था।

फिल्म रिलीज से पहले ही दुनिया छोड़ गईं दिव्या

फिल्म ‘रंग’ साल 1993 में रिलीज हुई थी, लेकिन इससे पहले ही 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती की रहस्यमयी मौत हो गई। वह अपने घर की बालकनी से गिर गई थीं। उनकी मौत को लेकर आज भी कई तरह की अटकलें लगाई जाती हैं, लेकिन सच्चाई पर अब भी पर्दा पड़ा हुआ है। आयशा जुल्का द्वारा सुनाए गए इस अनुभव ने दिव्या भारती के फैंस के दिलों में फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सच में उनकी आत्मा फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद थी या यह महज एक संयोग था? यह रहस्य शायद कभी सुलझ नहीं पाएगा।

रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हुई थी ये बड़ी एक्ट्रेस, एक गलती से शरीर का हुआ ऐसा गंदा हाल…देखने वालों की कांप गई रूह