India News ( इंडिया न्यूज़ ), Ayesha Omar, दिल्ली: पाकिस्तान की जान मानी और खूबसूरत अदाकारा आयशा उमर ने टीवी से लेकर टेलीफिल्म में भी काम किया है। एक्ट्रेस पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होती है। वही वह अब 42 साल की हो चुकी है। अपने करियर में तो उन्होंने काफी ऊंचाई हासिल करी लेकिन पर्सनल लाइफ में वह काफी पीछे रह गई। बता दे की एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं की है लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह शादी रचाने वाली है।
पॉडकास्ट पर क्या रिवील
बता दे की अदनान फैजल के पॉडकास्ट में बात करते हुए आयशा ने रिवील किया कि अब उन्हें शादी भी करनी है और उन्हें खुद के बच्चे भी चाहिए। इस सवाल पर की शादी का क्या प्लान है। आयशा ने कहा, “शादी का प्लान है, अब क्योंकि मैं मां बनना चाहती हूं, मैं तैयार हूं, मैंने खुद को हिल कर लिया है, पिछले तीन-चार सालों में”
शादी के लिए तैयार है आयशा
पॉडकास्ट में आगे बात करते हुए आयशा से पूछा गया कि ऐसी क्या वजह है जो वह शादी के लिए तैयार हो गई है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “जब आप दिल से कोई कदम उठाने की सोचते हैं। तो अल्लाह सारे दरवाजे खोल देते हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह हिंट भी दिया कि उनकी जिंदगी में कोई है। जो उन्हें भी से रिस्पांस दे रहा है”
शोएब मलिक सॉन्ग जुड़ चुका है नाम
बता दे आयशा उमर सुर्खियों का हिस्सा भी बनी थी। जब उनका नाम सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से जोड़ा गया था। उन दिनों एक्ट्रेस का शोएब मलिक के साथ इंटीमेट फोटोशूट वायरल हुआ था। साथ ही सानिया मिर्जा और शोएब की डाइवोर्स की खबरें आ रही थी हालांकि बाद में आयशा ने साफ कर दिया कि शोएब के साथ उनका ऐसा कोई भी कनेक्शन नहीं है।
ये भी पढ़े:
- Kajol Horror Movie: अपने करियर के पहली हॉरर फिल्म काजोल ने की साइन, इस प्रोडक्शन के बैनर में बनेगी फिल्म
- Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज के लेटेस्ट रेट
- Parliament Security Breach: PM मोदी ने सुरक्षा में चूक को बताया चिंताजनक, विपक्ष को…