India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut at Ayodhya Ram Mandir Consecration: आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से तमाम वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो काफी वायरल हो रही है। राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स भी पहुंचे है। जिनकी लगातार तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रहीं हैं। सभी भगवान राम की भक्ति में लीन नजर आ रहें हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सज-धजकर कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुई कंगना

आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कंगना रनौत शामिल हुईं। कंगना एक दिन पहले ही कार्यक्रम में पहुंच गई थीं और राम की नगरी में रामभद्राचार्य से मिलीं। उन्होंने हनुमान मंदिर में हवन किया और मंदिर की साफ-सफाई की। आज कंगना ने सज-धजकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। अब इसी बीच कंगना ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहीं है। इस वीडियो में वो जोर-जोर से ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगा रहीं है।

राम की भक्ति में लीन दिखी कंगना रनौत

अयोध्या में भगवान श्रीराम के आगमन से कंगना रनौत बहुत खुश हैं। जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा का समापन हुआ, कंगना अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं और जोर-जोर से जय श्रीराम का जयकारे लगाने लगीं। इस वीडियो में कंगना एक्साइटमेंट और खुशी में पूरी श्रद्धा से ‘जय श्रीराम’ का जयकारे लगा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ कंगना ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “राम आ गए।” कंगना का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत का खास लुक

राम मंदिर में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक खास आउटफिट पहना, जो कई मायनों में उनकी राम भक्ति को जाहिर कर रहा था। कंगना ने कार्यक्रम में आईवरी कलर की साड़ी पहने नजर आई, जिस पर स्वास्तिक का डिजाइन है। सबसे खास उनका ब्लाउज है। कंगना के ब्लाउज के बाजू में गोटा-पट्टी से मूर्ति का डिजाइन बनाया गया है। साथ ही किनारों पर स्वास्तिक बना है। इसके अलावा कंगना ने अपने साड़ी को लाल रंग की शॉल से पेयर किया है। एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक में डबल लेयर्ड नेकलेस, बिंदी, घुंघराले बाल और मिनिमल मेकअप चार-चांद लगा रहें हैं।

 

Also Read: