India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ram Mandir Mukesh Ambani and Nita Ambani: दुनियाभर के राम भक्तों के लिए आज का दिन बेहद ही खास है, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को अयोध्यानगरी में 500 सालों के इंतजार के बाद राम मंदिर (Ram Mandir) का भव्य प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। इस खास दिन पर देशभर के कई वीवीआईपी लोगों को इनवाइट किया गया, जिनमें से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने परिवार के साथ रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा और अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान मुकेश अंबानी का परिवार भी नजर आया, जिसकी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
अयोध्या पहुंचे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी
आपको बता दें कि रामलला के अभिषेक समारोह में भाग लेने के लिए ‘रिलायंस ग्रुप’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अयोध्या पहुंचे। इस मौके पर मुकेश अंबानी व्हाइट कुर्ता-पायजामा और ब्राउन जैकेट में नजर आए। तो वहीं उनकी पत्नी नीता अंबानी रेड एंड क्रीम कलर की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।
उन्होंने अपने लुक को बंधे बालों, डेवी मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि मुकेश अंबानी ने 22 जनवरी को अपने कार्यालयों में छुट्टी भी घोषित की है।
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत के साथ आकाश भी आए नजर
मुकेश और नीता के अलावा उनके साथ बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी पहुंचे हैं।
साथ ही उनके बेटे आकाश अंबानी भी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ इस ऐतिहासिक दिन पर राम मंदिर के उद्घाटन के लिए श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे। इस मौके पर जहां श्लोका ने येलो कलर का आउटफिट पहना था और अपना लुक ट्रेडिशनल रखा था। वहीं, आकाश पाउडर ब्लू शर्ट-व्हाइट पायजामा और व्हाइट जैकेट में नजर आए। उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देने के लिए रेड दुपट्टा कैरी किया।
ईशा अंबानी भी पति आनंद पीरामल संग आईं नजर
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुकेश और नीता की बेटी ईशा अंबानी भी नजर आईं, जो अपने पति आनंद पीरामल के साथ इस पावन दिन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने अयोध्यानगरी पहुंची। इस खास मौके पर कपल येलो कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करता हुआ नजर आया। जहां आनंद ने पीले कुर्ते-पायजामे के साथ मौचिंग जैकेट कैरी की थी, वहीं ईशा येलो सूट में खूबसूरत लग रही थीं।
Also Read:
- Rekha संग Amitabh Bachchan ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, कहा- इस तस्वीर के पीछे… ।
- मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए ये एक्टर, घुटने की हुई सर्जरी ।
- Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति में लीन दिखी Kangana Ranaut, जोर-जोर से जय श्रीराम के लगाए जयकारे