India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khurrana Met Hema Malini: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी लीड रोल निभा रहीं हैं। इन दिनों ये दोनों ही स्टार्स अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहें हैं। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अब ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। अब इस बीच आयुष्मान खुराना ने रियल ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) से मुलाकात की, जिस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दोनों ड्रीम गर्ल की हुई मुलाकात
आपको बता दें कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना पूजा नाम की लड़की का किरदार निभा रहे हैं, जो कई लोगों की ड्रीम गर्ल है। वहीं, बॉलीवुड की ओरिजनल ड्रीम गर्ल और पूजा के रूप में रील ड्रीम गर्ल जब आमने-सामने आए तो एंटरटेनमेंट का एक्सप्लोजन हुआ। बीते जमाने की आइकोनिक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और आज की जमाने की सेंसेशनल ड्रीम गर्ल ने मिलकर फिल्म का प्रमोशन किया तो फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल भी दोगुना हो गया। सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना और हेमा मालिनी के इस मुलाकात की फोटोज वायरल हो रहीं हैं।
दोनों एक्टर्स ने कई किस्से और कहानियां किए शेयर
हेमा मालिनी के लेजेन्ड्री चार्म और आयुष्मान खुराना की वाइब्रेंट एनर्जी ने मिलकर एक खूबसूरत माहौल क्रिएट किया। इस मुलाकात में दोनों एक्टर्स ने कई किस्से और कहानियां शेयर की और खूब एंजॉय किया। इसके साथ ही दोनों ने ड्रीम गर्ल के किरदार और उसकी टाइमलेस अपील पर भी बात की।
इस दिन रिलीज होगी ‘ड्रीम गर्ल 2’
‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मेन लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है, जबकि प्रोडक्शन एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने किया है। इस फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।