India news (इंडिया न्यूज़) Ayushmann Khurrana Father Death: फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का शुक्रवार को निधन हो गया। बता दें, पी खुराना मशहूर एस्ट्रोलॉजर थे। पी खुराना दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। पंजाब में मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में उन्हें दो दिन पहले भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
आज शाम हो सकता है अंतिम संस्कार
सामने आई जानकारी के मुताबिक, पी खुराना का आज शाम को करीब साढ़े 5 बजे मनीमाजरा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पी खुराना की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बाहर निकल कर आई खबरों के अनुसार, आज सुबह उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
एस्ट्रोलॉजी में बड़ा नाम अभिनेता के पिता
रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित पी खुराना एस्ट्रोलॉजी के फील्ड में काफी मशहूर थे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी कई किताबें भी लिखीं है। एस्ट्रोलोजी के क्षेत्र में उनके ज्ञान की वजह से उन्हें काफी सम्मान मिलता था। बता दें, उन्होंने दो साल पहले अपनी लेगेसी शिल्पा धर को दे दी थी। उनका कहना था कि शिल्पा ने उनके द्वारी ली गई सभी परीक्षाओं को ठीस से पास किया था।
also raed : http://पीएम मोदी 28 मई को करेंगे नए संसद भवन का लोकार्पण